24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सौ मीटर पर तैनात होंगे कर्मी

तैयारी. मानव शृंखला को लेकर डीएम ने दिये कई दिशा-निर्देश समस्तीपुर : डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के तहत मानव शृंखला का निर्माण होना है. इसके सफल एवं प्रभावी आयोजन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी रूटलाइनिंग पर हरेक 200 मीटर पर एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दें, […]

तैयारी. मानव शृंखला को लेकर डीएम ने दिये कई दिशा-निर्देश

समस्तीपुर : डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के तहत मानव शृंखला का निर्माण होना है. इसके सफल एवं प्रभावी आयोजन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी रूटलाइनिंग पर हरेक 200 मीटर पर एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दें, ताकि उस घेरे में वह सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर सकें. सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमण्डलीय क्षेत्र में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है.
वे सोमवार को विकास एवं समन्वय की बैठक को संबोधित कर रहे थे. समाहरणालय सभागार में हुई इस बैठक में डीएम ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरी जवाबदेही एवं पारदर्शिता के साथ जनता को ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, शिक्षा, कृषि, समेकित बाल विकास, श्रम संसाधन, स्वच्छता आदि योजनाओं की समीक्षा करने के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कही. जिला गजेटियर की 800 रूपए में बिक्री के लिये रेडक्रॉस भवन में व्यवस्था की गयी है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इच्छुक व्यक्ति को क्रय करने के लिये बतलाया जा सकता है. 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी हैं. इसलिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे बीएलओ के माध्यम से इपिक का वितरण कराना सुनिश्चित करें. जिला स्थापना शाखा से सभी विभागों एवं शाखाओं के कर्मियों के चल-अचल संपत्ति का विवरणी 15 जनवरी तक मांगा गया है.
72 पंचायतों के 999 वार्डों को किया जायेगा खुले में शौचमुक्त
डीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 72 पंचायतों के 999 वार्डों को खुले में शौच से मुक्त करना है. इसमें 154 वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो गया है. गंगा कार्य योजना में 19 गांव हैं, जिसमें मोहनपुर के 10 गांव, पटोरी के 4 गांव तथा मोहिउद्दीननगर के पांच गांव शामिल हैं. इसमें सात गांव खुले में शौच से मुक्त हो गया है. जनवरी तक सभी 19 गांव ओडीएफ हो जायेगा. स्वच्छता अभियान की जागरूकता के लिए 14 जनवरी को पटेल मैदान में 100 बच्चों का पतंग प्रतियोगिता होगा.
सरकार के निश्चय योजना के तहत वार्ड स्तर पर वार्ड विकास समिति का गठन तथा बैंक एकाउंट खुलना हैं. निश्चय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 31 जनवरी तक वार्ड विकास समिति का गठन करने तथा खाता खोलने का निर्देश दिया. पंचायत चुनाव का डीसी बिल मोहनपुर, मोहिउद्दीननगर, दलसिंहसराय, खानपुर प्रखंड का लंबित हैं, जिसे एक सप्ताह में निष्पादित करने को कहा गया.
तैयारी का जिम्मा कर्मियों को सौंपा
बैठक में निर्देश देते जिलाधिकारी प्रणव कुमार.
इंदिरा आवास के लिए सहायकों को करें सक्रिय
इंदिरा आवास के संदर्भ में डीएम ने आवास सहायक को सक्रिय बनाने तथा इंदिरा आवास के निर्माण कार्य के प्रगति की मॉनीटरिंग करने तथा फीडबैक प्राप्त कर प्रतिवेदित करने को कहा. डीएम ने कहा कि लोक शिकायत निवारण कानून लागू हैं. अब कोई भी व्यक्ति शिकायत निवारण केंद्र पर परिवाद दायर करते हैं. इसलिए जनशिकायत कोषांग के पूर्व से लंबित आवेदनों का निष्पादन संबंधित अधिकारी एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कर दें. बैठक में उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान, अपर समाहर्ता आपदा गौतम पासवान, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी बीडीओ सहित कई विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें