कर्मचारी कल्याण योजना के तहत होगा निर्माण
Advertisement
रेलवे क्षेत्र से दूर होगी पेयजल की समस्या
कर्मचारी कल्याण योजना के तहत होगा निर्माण रेलवे कॉलोनियों में भी शुरू होगी एगुमेंटेशन वाटर सप्लाई समस्तीपुर : कड़ाके की इस ठंड में रेल के चक्के भी ठिठुर गये हैं. रविवार को एक बार फिर स्वतंत्रता सेनानी व वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. ट्रेनों के अचानक रद्द होने से ट्रेन पकड़ने […]
रेलवे कॉलोनियों में भी शुरू होगी एगुमेंटेशन वाटर सप्लाई
समस्तीपुर : कड़ाके की इस ठंड में रेल के चक्के भी ठिठुर गये हैं. रविवार को एक बार फिर स्वतंत्रता सेनानी व वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. ट्रेनों के अचानक रद्द होने से ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आने वाले यात्रियों को बेरंग लौटना पड़ा. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन रद्द होने से रेलवे को यात्रियों का पूरा पैसा वापस करना पड़ा. इससे रेलवे को राजस्व की हानि हुई. सूत्रों ने बताया कि छह जनवरी को आनंद विहार से चली स्वतंत्रता सेनानी रविवार को दोपहर तक समस्तीपुर नहीं पहुंची थी. ट्रेन करीब 40 घंटे लेट से चल रही है. ट्रेन अभी और लेट होने की संभावना है.
इसके अलावा उसी दिन दिल्ली से चली वैशाली भी समस्तीपुर नहीं आयी है. रेलवे सूत्रों ने बताया उक्त दोनों ट्रेन के अलावा अमनारथ एक्सप्रेस 20 घंटे, गंगा सागर एक्सप्रेस 10 घंटे, कोलकता-सीतामढ़ी पांच घंटे, डाउन अमरनाथ 20 घंटे, उदयपुर जलपाईगुड़ी छह घंटे, स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट 45 घंटे, गरीब रथ 18 घंटे, आम्रपाली दस घंटे, शहीद एक्सप्रेस 15 घंटे, सरयुग जमुना आठ घंटे, रांची जयनगर पांच घंटे व जनसाधारण एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement