25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में गरजने लगीं अपराधियों की बंदूकें

समस्तीपुर : नये साल के आगाज के बाद से ही जिले के विभिन्न इलाकों में अपराधियों की बंदूकें एक बार फिर से आग उगलने लगी है. अपराधी घटना दर घटना को अंजाम देकर आराम से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जाते हैं उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को अस्पताल भेजने और मामले […]

समस्तीपुर : नये साल के आगाज के बाद से ही जिले के विभिन्न इलाकों में अपराधियों की बंदूकें एक बार फिर से आग उगलने लगी है. अपराधी घटना दर घटना को अंजाम देकर आराम से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जाते हैं उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को अस्पताल भेजने और मामले की छानबीन का कोरम पूरा करती रहती है. इससे ऐसा प्रतीत होने लगा है कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है आैर वे दिनदहाड़े हत्या जैसे संगीन मामलों को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं. हालांकि, पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह इन मामलों में जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कहते हैं, लेकिन इन घटनाओं के बाद आमलोगों में अपनी सुरक्षा को लेकर संदेह उभरने लगा है.

केस एक : एक जनवरी 17 जिले के लोगों नये साल की खुशियां मनाने में जुटे थे. इसी बीच विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक पर दिनदहाड़े अपराधियों ने दिलीप पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि घटनास्थल से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ही थाना अवस्थित है. भीड़-भाड़ वाले इस इलाके में घटना से लोग एकबारगी सहम से गये. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी व पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर पहचान भी अबतक नहीं हो सकी है.
केस दो : 3 जनवरी 17 विभूतिपुर थाना के सलखन्नी चौर में चिमनी मालिक सह पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश को अपराधियों ने उनके चिमनी पर चढ़कर गोलियों से भून दिया. घटना में अहम बात ये है कि अपराधी बोलेरो पर सवार होकर आये और घटना अंजाम देकर आराम से चलते बने. इस मामले दर्ज हुई प्राथमिकी में स्थानीय जदयू विधायक रामबालक सिंह के भाई समेत तीन को नामजद किया गया है. इस मामले में भी पुलिस अबतक अंधेरे में ही तीर चला रही है. असली अपराधियों की पहचान अब भी बाकी है.
केस तीन : चार जनवरी 17 मुसरीघरारी थाना के एनएच 28 पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े अपराधियों ने धावा बोल दिया. रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर नोजलमैन को पीटा और दस राउंड से अधिक फायरिंग भी की. घटनास्थल से कुछ दूरी पर अवस्थित होने के बावजूद पुलिस करीब एक घंटे बाद पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें