बढ़ायी गयी ट्रैक की पेट्रोलिंग
Advertisement
समस्तीपुर रेलमंडल में हाइअलर्ट
बढ़ायी गयी ट्रैक की पेट्रोलिंग रेलकर्मियों व आरपीएफ को चौकस रहने का निर्देश समस्तीपुर : कानपुर-फरूखाबाद रेलखंड पर असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक के क्लिप व जॉगल प्लेट्स खोले जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रशासन ने समस्तीपुर रेलमंडल में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया है. हाजीपुर मुख्यालय से जारी निर्देश में […]
रेलकर्मियों व आरपीएफ को चौकस रहने का निर्देश
समस्तीपुर : कानपुर-फरूखाबाद रेलखंड पर असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक के क्लिप व जॉगल प्लेट्स खोले जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रशासन ने समस्तीपुर रेलमंडल में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया है. हाजीपुर मुख्यालय से जारी निर्देश में रेलवे अधिकारियों के अलावा कर्मचारियों व आरपीएफ को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है. मुख्यालय के निर्देश को देखते हुए मंडल में रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर विशेष नजर रखी जा रही है.
रेलवे ऐसे असामाजिक तत्वों को देशद्रोही बताते हुए उसे पकड़वाने में सहयोग की अपील की है. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश पर सभी को चौकस रहने को कहा गया है. रेलकर्मियों को राउंड द क्लॉक पेट्रोलिंग के निर्देश दिये गये हैं. बता दें कि मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट स्टेशन के पास कई बार फीस प्लेट खोले जाने की घटना उजागर हो चुकी है. उसको देखते हुए विशेष नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement