समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के दादपुर गांव के पास नववर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने जा रही लड़कियों के साथ कुछ बाइक सवार मनचले ने छेड़खानी की. घटना के बाद लड़कियों द्वारा हो हल्ला करने पर ग्रामीणों को जुटता देख मनचले बाइक से फरार हो गये. हालांकि, इस दौरान एक युवक की बाइक मौके पर ही छूट गयी, जिसे ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया है. उधर, घटना के बाद रोती बिलखती लड़कियां मुफस्सिल थाने पहुंचीं.
इससे आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. लड़कियां पुलिस को घटना के बारे में बता ही रही थी कि सूचना पर लड़कियों के परिवार वाले भी थाने पर पहुंच गये व लड़कियों को अपने साथ ले गये. परिवार के लोगों ने बताया कि लड़कियां घर के लोगों को जानकारी दिये बगैर ही पिकनिक को जा रही थी. सभी लड़कियां शहर के काशीपुर व बाजार की रहने वाली बतायी गयी है. यहां बता दें कि नववर्ष के मौके पर शहर के अधिसंख्य युवा प्रतिवर्ष पिकनिक मनाने के लिए राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के बॉटनिकल गार्डेन आदि जगहों पर जाया करते हैं.