21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाईकर्मियों ने काम किया ठप समस्तीपुर स्टेशन पर गोलबंद सफाईकर्मी.

जिलास्तर पर बनेगी मॉनीटरिंग टीम समस्तीपुर : जिले के स्कूलों में एमडीएम योजनाओं की अनियमितताओं को देखते हुए कई कार्ययोजना तैयार कर लागू करने के दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है़ अनियमितताओं की पड़ताल के लिए अब जिला स्तर पर मॉनीटरिंग टीम का गठन किया जायेगा़ एमडीएम निदेशक ने योजना से जुड़े जिला कार्यक्रम […]

जिलास्तर पर बनेगी मॉनीटरिंग टीम

समस्तीपुर : जिले के स्कूलों में एमडीएम योजनाओं की अनियमितताओं को देखते हुए कई कार्ययोजना तैयार कर लागू करने के दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है़ अनियमितताओं की पड़ताल के लिए अब जिला स्तर पर मॉनीटरिंग टीम का गठन किया जायेगा़ एमडीएम निदेशक ने योजना से जुड़े जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र के जरिये निर्देश जारी किये हैं. जिले से मॉनीटरिंग की साप्ताहिक रिपोर्ट भी मांगी गयी है़
निदेशक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तथ्य सामने आय है कि इंटरेक्टिव वयस रिस्पांस सर्विस (आइवीआरएस) के माध्यम से हो रही मॉनीटरिंग की प्रगति की स्थिति अच्छी नहीं. जिला आज तक आइवीआरएस के लिए सिस्टम विकसित नहीं कर पाया है़ इस वजह से बहुत से ऐसे स्कूल हैं, जहां सरकार के प्रयासों के बाद भी एमडीएम योजना का लाभ सभी बच्चों को नहीं मिल पाता.
बच्चों के लाभ से अधिक दूसरे मामलों में रुचि ली जा रही है़ तमाम तथ्यों का आकलन करने के बाद शिक्षा सचिव ने निर्देश दिये हैं कि आइवीआरएस के अनुश्रवण के लिए जिलास्तर पर टीम का गठन किया जाये. गठित टीमें जिले में आइवीआरएस का अनुश्रवण करें. यह काम नियमित होने से ही पता चल सकेगा कि किन विद्यालयों में एमडीएम नहीं मिल रहा है और मिल रहा है
तो उसकी गुणवत्ता कैसी है, ताकि जहां कमी रह गयी हैं वहां कमियों को दूर किया जा सके़ साथ ही निदेशक ने अनुश्रवण की साप्ताहिक रिपोर्ट भी मांगी है़ बता दें कि जिले के 2660 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना का संचालन किया जा रहा है, जबकि प्रतिदिन 535421 छात्र इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं.
अनुश्रवण की साप्ताहिक रिपोर्ट भी देनी होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें