27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी के लक्ष्मीसागर भौआड़ा मुहल्ले की घटना

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर भौआड़ा मुहल्ला में रविवार की सुबह एक सिलिंडर फट गया. इससे लगी आग से घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गये. वहीं, एसबेस्टस की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में करीब चार लाख की संपत्ति की क्षति होने का अनुमान किया गया […]

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर भौआड़ा मुहल्ला में रविवार की सुबह एक सिलिंडर फट गया. इससे लगी आग से घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गये. वहीं, एसबेस्टस की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में करीब चार लाख की संपत्ति की क्षति होने का अनुमान किया गया है. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.

जानकारी के अनुसार, हनुमान पांडेय की पत्नी मीना देवी घर में खाना बना रही थीं.
खाना बनाते समय
इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गयी. आग लगते देख मीना देवी घर से भाग गयी. धीरे-धीरे सिलिंडर में लौ तेज हो गयी, जिससे पूरे घर में आग लग गयी. जब तक अगल-बगल के लोगों को घटना के बारे में पता चलता, आग ने भयंकर रूप ले लिया. इसी बीच तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया. इससे एसबेस्टस की छत पूरी तरह से उड़ गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि लगा भूकंप आ गया हो. घटना स्थल पर जमे स्थानीय लोग सिलेंडर फटने के बाद आग को बुझाने में लग गये. लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दी. फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था.
पड़ोसी का मकान भी क्षतिग्रस्त
सिलेंडर के फटने से बगल के रघुवीर पांडेय का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है. गृहस्वामी हनुमान पांडेय ने बताया कि सिलेंडर फटने से उनके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है. उन्होंने कहा कि टीवी, साइकिल, चौकी, कपड़े व विस्तर, बर्तन सहित सभी सामान जल कर खाग हो गये. नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें