22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर-पटना मार्ग जाम

आक्रोश. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग समस्तीपुर : जिले के दलसिंहसराय के एक होटल में युवक की हत्या के विरोध में रविवार सुबह लोगों ने लाश के साथ शहर के ऊपरी पुल के पास समस्तीपुर -पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की […]

आक्रोश. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग

समस्तीपुर : जिले के दलसिंहसराय के एक होटल में युवक की हत्या के विरोध में रविवार सुबह लोगों ने लाश के साथ शहर के ऊपरी पुल के पास समस्तीपुर -पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित लोग हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में नगर व मुफस्सिल पुलिस के हस्तक्षेप पर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. इस दौरान पुलिस व सड़क जाम कर रहे लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. घटना के संबंध में बताया गया है कि शनिवार को जिले के दलसिंहसराय के सरदारगंज चौक के पास एक होटल में मुफस्सिल थाने के लगुनिया रघुकांड गांव के सुरेश राय के पुत्र दिनेश कुमार की लाश होटल के बाथरूम में लटकती हुई मिली थी.
घर के सदस्य इस मामले को हत्या मान रहे हैं. घर के सदस्यों का कहना था कि इस मामले में होटल मालिक की भूमिका संदिग्ध है. उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता. लोग हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह व मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति भी पहुंचे. दोनों लोगों ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा कर जाम हटवाया. तत्काल परिवार के लोगों को दाहसंस्कार के लिए बीडीओ द्वारा बीस हजार रुपये का भुगतान किया गया. दिनेश ने शुक्रवार शाम दलसिंहसराय के होटल में 102 नंबर का एक कमरा भाड़ा पर लिया था. शनिवार को दिन के 11 बजे तक दिनेश ने कमरा नहीं खोला तो शक पर पुलिस को बुलाकर होटल का दरवाजा खुलवाया गया. दरवाजा खुलने पर लोगों ने देखा कि युवक की लाश बाथरूम के पास पड़ी है़
गाड़ियों की लगी लंबी लाइन पुलिस के हस्तक्षेप पर शांत हुआ मामला
जाम के दौरान सड़क पर विलाप करते मृतक के परिजन एवं विरोध जताते लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें