समस्तीपुर : जिन उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन मिलने के बाद से आज तक विपत्र नहीं प्राप्त हुआ है, वैसे उपभोक्ताओं के लिए विद्युत कंपनी ने विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर चीनी मिल रोड स्थित सहायक विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शहरी कार्यालय में लगाया जायेगा. उपभोक्ता कनेक्शन से संबंधित कागजात व आवेदन के साथ उपस्थित होंगे. इस संबंध में एसडीओ शहरी मुकेश शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में अभी भी विद्युत विपत्र नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त हो रही है.
इसी समस्या को दूर करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक 83 फीसदी विद्युत विपत्र में सुधार कर उपभोक्ताओं को ससमय विपत्र जमा करने के लिए कहा जा रहा है. इस शिविर में ऐसे उपभोक्ताओं की भी समस्या को दूर किया जायेगा, जिन्हें विगत छह माह से विपत्र नहीं प्राप्त हुआ है.