24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑप्टीकल नेटवर्क से जुड़ेंगे जिले के पंचायत

समस्तीपुरः जिले के पंचायत अब एक सूत्र में जुड़ेंगे. सभी पंचायतों को ऑप्टीकल फाइवर से जोड़ने के लिए बीएसएनएल ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रथम चरण में जिले के 15 प्रखंडों के पंचायतों को नेशलन ऑप्टीकल फाइवर प्लान के तहत जोड़ा जायेगा. शेष 5 प्रखंडों को दूसरे चरण में सेवा शुरू की जायेगी. इस […]

समस्तीपुरः जिले के पंचायत अब एक सूत्र में जुड़ेंगे. सभी पंचायतों को ऑप्टीकल फाइवर से जोड़ने के लिए बीएसएनएल ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रथम चरण में जिले के 15 प्रखंडों के पंचायतों को नेशलन ऑप्टीकल फाइवर प्लान के तहत जोड़ा जायेगा. शेष 5 प्रखंडों को दूसरे चरण में सेवा शुरू की जायेगी. इस संबंध में टीडीएम सुमन कुमार झा ने बताया कि इस पर 12 से 15 करोड़ की राशि खर्च आयेगी. इसके लिए निविदा पूरी की जा चुकी है. मार्च तक इस योजना का कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

एक सूत्र में सभी पंचायत

सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी पंचायतों को एक माध्यम से जोड़ना है. जिससे संचार क्रांति की सुविधा पंचायती राज तक पहुंच सके. योजना के शुरू होने के बाद पंचायती कार्यो की सीधे मॉनिटरिंग हो सकेगी. पंचायत कार्यालयों को इसके तहत पहले प्रखंड कार्यालय से जोड़ा जायेगा. इसके साथ ही यह प्रखंड कार्यालय से अनुमंडल कार्यालय से सीधे डीएम कार्यालय से जुड़ेंगे. जिससे आम नागरिक सीधे पंचायती गतिविधियों से अवगत हो सकेंगे. वहीं राष्ट्रीय सूचना तंत्र से जुड़ जाने के कारण देशभर के लोग अपने पंचायत से जुड़ सकेंगे.

गतिविधियां होंगी पारदर्शी

पंचायती राज की पारदर्शिता में इसका अहम भूमिका होगी. मुखिया अब ग्रामीणों को टाममटोल का रवैया नहीं अपना सकेंगे. मुखिया, पंच, सरपंच की गतिविधियां पारदर्शी होगी. योजना का लाभ सीधे लोगों के सामने होगा. लाभुकों की स्थिति से सब लोग व सरकार सीधे अवगत होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें