समस्तीपुर/दरभंगा : पुलिस ने समस्तीपुर के मुफस्सिल थाने के जितवारपुर सोनेलाल ढाला के पास से शुक्रवार की रात कार से 72 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. कुहासे का लाभ उठा कर कारोबारी कार छोड़ कर फरार हो गया. वहीं दरभंगा में कैश वैन से शनिवार को 165 कार्टन में 3000 विदेशी शराब की बोतल के साथ चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कैश वैन में बरामद शराब गोरखपुर से लायी जा रही थी. गिरफ्तार किये गये लोगों में पंडासराय मुहल्ले के विजय महासेठ के पुत्र सुमन कुमार महासेठ एवं रामनगर गांव के प्रह्लाद पासवान के पुत्र अन्नु कुमार शामिल हैं.
Advertisement
कैश वैन से 3000 व कार से 72 बोतल विदेशी शराब बरामद
समस्तीपुर/दरभंगा : पुलिस ने समस्तीपुर के मुफस्सिल थाने के जितवारपुर सोनेलाल ढाला के पास से शुक्रवार की रात कार से 72 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. कुहासे का लाभ उठा कर कारोबारी कार छोड़ कर फरार हो गया. वहीं दरभंगा में कैश वैन से शनिवार को 165 कार्टन में 3000 विदेशी शराब की […]
जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाने के जितवारपुर सोनेलाल ढाला के पास शुक्रवार की रात पुलिस ने मारुति कार से 72 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. हालांकि कोहारे का लाभ उठा कर कारोबारी कार छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस ने बीआर16 जे 0946 नंबर की कार जब्त कर ली है. पुलिस कार के मालिक की खोज में जुट गयी है. चर्चा है कि शराब कारोबारी कार से शराब की होम डिलेवरी देने के लिए जा रहे थे. सदर डीएसपी मो तनवीर ने बताया कि रात जमादार सरयुग मिस्त्री,जय प्रकाश राय,सेक्टर सिपाही गणेश कुमार, चंदन कुमार,विजय शंकर पासवान गश्ती के दौरान जितवारपुर के सोनलाल ढाला के पास पहुंचे, तो पुलिस को देख कार पर सवार लोग गाड़ी लगा कर कोहरे का फायदा उठा कर भाग निकला. पुलिस की टीम ने
कैश वैन से 3000
कार की तलाशी ली, तो कार में रॉयल स्टेग कंपनी की 375 एमएल की कुल 72 बोतल विदेशी शराब तीन अलग-अलग कार्टन में रखी गयी थी. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जितवारपुर सोनेलाल ढाला के पास पुलिस
ने पकड़ा
शराब की होम डिलेवरी देने के
लिए निकला था कारोबारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement