24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव : महिला पार्षदों के पतियों को रिझाने का खेल शुरू

अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला 17 को समस्तीपुर : जैसे-जैस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित होने वाली बैठक की तिथि नजदीक आ रही है नगर परिषद की ठंडी पड़ी सियासत में फिर से गरमाहट आती जा रही है़ यह तो पहले ही पता चल चुका है कि 17 को नगर भवन में आयोजित अविश्वास प्रस्ताव की […]

अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला 17 को

समस्तीपुर : जैसे-जैस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित होने वाली बैठक की तिथि नजदीक आ रही है नगर परिषद की ठंडी पड़ी सियासत में फिर से गरमाहट आती जा रही है़ यह तो पहले ही पता चल चुका है कि 17 को नगर भवन में आयोजित अविश्वास प्रस्ताव की विशेष बैठक हंगामेदार होगी. उम्मीद की जा रही है कि आरोप प्रत्यारोप के बीच पार्षद अपने मत का प्रयोग कर अविश्वास पर फैसला देंगे. बताते चलें कि विगत 16 नवंबर को 16 पार्षदों ने मुख्य पार्षद अर्चना देवी पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अनियमितता व विकास कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लगा रहा है़
मुख्य पार्षद के पद को लेकर पक्ष व विपक्ष पार्षदों के बीच गोलबंदी का दौर शुरू हो गया है़ महिला पार्षदों के पतियों को अपने पक्ष में विरोधी गुट रिझाने में जुटे हैं. देखना है राजनीतिक विसात किस करवट बिछती है़ इधर, विरोधी गुटों के पार्षदों का कहना है कि अध्यक्ष की कुरसी छीन जाने का डर कइयों को सताने लगा है़
करीब दो माह से पक रही थी खिचड़ी : नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की खिचड़ी पिछले दो माह से पक रही थी़ इसकी नींव अध्यक्ष के द्वारा दो पार्षदों को तरजीह देने के बाद रखी गयी़ अध्यक्ष के समर्थक कुछेक पार्षद भी इसका खुलकर विरोध करने लगे़ इसका पूरा नतीजा 16
नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव के रूप में सामने आया.
अविश्वास प्रस्ताव कुछ पार्षदों की अपनी उपज है़ उनके आरोपों को सिरे से नकारती हूं. मुझे जनता ने चुना है़ फैसला हो जायेगा कि सही और गलत कौन है.
अर्चना देवी, नप अध्यक्ष,समस्तीपुर
अध्यक्ष की एकला चलो की नीति से शहर का विकास नहीं हो रहा था़ यही नहीं, उनकी नीति से पार्षदों का उनके वार्ड में अपमान हो रहा था़
विश्वनाथ साह, उपाध्यक्ष, नप, सम
स्वाभिमान खोकर राजनीति नहीं करना चाहते़ अध्यक्ष सबको साथ लेकर पूरे शहर का विकास करने में विफल रहे है़ं जनहित की विकास योजनाओं को मूर्तरूप देने में विफल रहे हैं. भ्रष्टाचार कर नप को आर्थिक हानि पहुंचायी गयी है़
टेकनारायण महतो, पार्षद सह विरोधी गुट के नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें