समस्तीपुर : कोहरे ने रेलवे की परिचालन व्यवस्था को पंगु बना दिया है. बुधवार को 30 घंटे से अधिक विलंब होने के कारण जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी व 26 घंटे से अधिक विलंब होने के कारण सरयुग जमुना एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. वहीं अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस व नई दिल्ली-
जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस भी आज रद्द रही. ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि अप अवध असम एक्सप्रेस 27 घंटे, डाउन अवध असम एक्सप्रेस 15 घंटे, सरयुग जमुनी एक्सप्रेस 26 घंटे, शहीद एक्सप्रेस 10 घंटे, डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 28 घंटे, वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस चार घंटे, ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 10 घंटे, गोंदिया एक्सप्रेस 13 घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस पांच घंटे, पवन एक्सप्रेस दो घंटे व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 31 घंटे विलंब से चल रही है.