21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के 70 फीसदी एटीएम चालू

हालात सामान्य एटीएम से अभी सौ व दो हाजार रुपये के नोट िनकल रहे समस्तीपुर : गुरुवार का दिन. 3.30 बजे हैं. शहर का ताजपुर रोड. बस स्टैंड से महज कुछ ही दूर आगे बढने पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के पास अवस्थित है केनरा बैंक की एटीएम. यह एटीएम पिछले दस दिनों से चालू […]

हालात सामान्य एटीएम से अभी सौ व दो हाजार रुपये के नोट िनकल रहे

समस्तीपुर : गुरुवार का दिन. 3.30 बजे हैं. शहर का ताजपुर रोड. बस स्टैंड से महज कुछ ही दूर आगे बढने पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के पास अवस्थित है केनरा बैंक की एटीएम. यह एटीएम पिछले दस दिनों से चालू है. सिर्फ सौ रुपये के ही नोट इससे निकलते हैं. एटीएम के अंदर दो लोग राशि निकाल रहे थे. यहां से आगे बढ़ने पर नवरंग गली के पास स्थित है आइडीबीआइ की एटीएम. पूरी तरह बंद. पूछने पर पता चला पिछले छह माह से खराब पड़ी है. इसके थोड़ी दूर आगे चांदसी दवाखाना के पास स्थित है बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम. नोटबंदी के 29 वें दिन यानि बुधवार से यह काम करना शुरू किया. राशि दिन के 1 बजे खत्म हो गयी थी.
3.45 बजे राशि डाला जा रहा था. ठीक इसके बगल में है स्टेट बैंक की एटीएम. इस एटीएम पर पंद्रह लोग लाइन में खड़े होकर राशि की निकासी कर रहे थे. इसमें तीन महिलाएं शामिल थीं. एक युवती एक बच्चे को अपने कंधे से चिपकाये हुए ठंड से बचाने की कोशिश कर रही थी. इससे आगे बढ़ने पर आजाद चौक के पास आइसीआइसीआइ का एटीएम है. मंगलवार से यह एटीएम काम करना शुरू कर दिया था. गुरुवार को करीब दो बजे कैश फंस गया. जिसे तकनीशियन ठीक कर रहे थे. इसी रोड में एलआइसी के निकट अवस्थित है यूबीआइ की एटीएम. आज भी इस एटीएम में ताला झूलता दिखा. सीपीएस के पास इलाहाबाद बैंक के एटीएम को आज ही ठीक किया गया है. हालांकि इसमें कैश नहीं डाला गया है. केई इंटर रोड में पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम है. इसमें भी शटर गिरे हुए थे. यही स्थिति शहर के अन्य हिस्सों की भी है. नोटबंदी के करीब पंद्रह दिनों तक छह से सात एटीएम ही काम कर रही थी. इसमें सर्वाधिक एसबीआइ की थी, जबकि एक इंडसइंड बैंक की. हां, कुछ दिनों के बाद आइसीआइसीआइ की एक, केनरा बैंक की एक, एचडीएफसी की एक, एक्सिस की दो एटीएम काम करने लगी. नोटबंदी के एक माह बाद शहर के करीब 70 फीसदी एटीएम चालू हो चुकी हैं. जबकि 30 फीसदी एटीएम आज भी बंद हैं. शहर में कुल 70 एटीएम हैं.हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश एटीएम अब भी बंद हैं. स्टेट बैंक की एटीएम से दो हजार एवं पांच सौ के नोट निकल रहे हैं जबकि आइसीआइसीआइ की एटीएम से दो हजार के साथ साथ सौ के नोट निकल रहे हैं. एसबीआइ को छोड़ अन्य बैंकों से पांच सौ के नोट अभी नहीं निकल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें