25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई घंटे तक उजियारपुर में रुकी गंगासागर

समस्तीपुर : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के उजियारपुर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात खट-खट की आवाज पर जयनगर से सियालद जा रही गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री सहम उठे. यात्रियों द्वारा शोर मचाये जाने की पर चालक ने ट्रेन रोक दी. बाद में समस्तीपुर से पहुंची रेलवे की टीम ने ट्रेनों के सभी बोगियों की […]

समस्तीपुर : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के उजियारपुर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात खट-खट की आवाज पर जयनगर से सियालद जा रही गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री सहम उठे. यात्रियों द्वारा शोर मचाये जाने की पर चालक ने ट्रेन रोक दी. बाद में समस्तीपुर से पहुंची रेलवे की टीम ने ट्रेनों के सभी बोगियों की जांच की.

हर दृष्टिकोण से संतुष्टि के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक गंगा सागर एक्सप्रेस उजियारपुर में खड़ी रही. इस दौरान अंधेरे के कारण यात्रियों को भी परेशानी हुई. हालांकि, ट्रेन में चल रहे स्काॅर्ट पार्टी के जवानों ने नीचे उतरकर निगरानी की. उधर, सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने बताया कि एसी बोगी के यात्रियों ने बोगी के नीचे से अजीब तरह की आवाज सुनकर टीटीइ को सूचना दी. ट्रेन की बोगी के नीचे से खट खट की आवाज आ रही है. सुरक्षा के ख्याल से ट्रेन को उजियारपुर स्टेशन पर रोका गया.

घटना के संबंध में बताया गया है कि 13166 डाउन जयनगर सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस शाम 7.45 बजे समस्तीपुर खुली थी. कुछ देर बाद ही ट्रेन के एसी कोच के नीचे से खट-खट की आवाज होने लगी. इससे ट्रेन के यात्री दुर्घटना की आशंका को भांपते हुए चिल्लाने लगे. ट्रेन में चल रहे टीटीइ ने मामले की जानकारी गार्ड को दी. इस पर गार्ड ने ट्रेन के चालक को ट्रेन रोकने की सलाह दी. इस बीच ट्रेन उजियारपुर स्टेशन पहुंच गयी थी. ट्रेन करीब 10.50 बजे उजियारपुर से रवाना हुई. बता दें कि इसी तरह के खट-खट की आवाज की अनदेखी पर कानपुर के पास हादसा हुआ था. इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई.
खट-खट की आवाज पर सहमे यात्री
समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के उजियारपुर स्टेशन के पास की घटना
समस्तीपुर से जांच करने पहुंची टीम
सुरक्षा के ख्याल से रोकी गयी ट्रेन : सीनियर डीसीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें