समस्तीपुर : अपनी सहेली को युवक के हाथों बेचने के आरोप में मुफस्सिल पुलिस ने रानीटोल में छापेमारी कर एक दशम वर्ग की छात्रा को गिरफ्तार कर लिया. बाद में कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने उसे दरभंगा रिमांड होम भेज दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रानी टोल के एक छात्रा का अपहरण पिछले दिनों साजिश के तहत कर लिया गया था. जांच में मामला सामने आया कि छात्रा के साथ पढ़ने वाली उसकी सहेली ने उसे विकास कुमार नामक युवक को सौंप दिया था. युवक उसे लेकर फरार हो गया.
Advertisement
सहेली को अपराधियों के हाथों बेचने के आरोप में छात्रा गिरफ्तार
समस्तीपुर : अपनी सहेली को युवक के हाथों बेचने के आरोप में मुफस्सिल पुलिस ने रानीटोल में छापेमारी कर एक दशम वर्ग की छात्रा को गिरफ्तार कर लिया. बाद में कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने उसे दरभंगा रिमांड होम भेज दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रानी टोल के एक छात्रा का अपहरण पिछले […]
पुलिस का मानना है कि छात्रा के भाई की पत्नी के यहां गलत लोगों का आना जाना है. इससे यह आशंका बढ़ गया है कि उक्त छात्रा ने भाभी के साथ साजिश कर सहेली को विकास के हाथों बेच दिया है. इस मामले में छात्रा की भाभी को भी नामजद आरोपित किया गया है, जो घटना के दिन से फरार है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के दिन गिरफ्तार हुई छात्रा ने अपनी सहेली को घर से बुलाया था. घर के सदस्यों ने जब उसके घर नहीं लौटने पर जानकारी ली, तो उसने बताया था कि वह ननिहाल चली गयी है. एक-दो दिनों में लौट आयेगी. घर के सदस्यों ने ननिहाल से पता लगाया, तो पता चला कि उक्त छात्रा यहां नहीं आयी है. उधर, इस मामले में प्रेम-प्रसंग में छात्रा द्वारा घर से भाग जाने की भी चर्चा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement