एसबीआइ में हंगामा, पुलिस ने थामी कमान
Advertisement
एसबीआइ मेन ब्रांच के अंदर काउंटर पर भीड़ व एसबीआइ की एटीएम से राशि निकालते लोग.
एसबीआइ में हंगामा, पुलिस ने थामी कमान विद्यापतिनगर : स्थानीय एसबीआइ में सुबह से रुपये के लिए कतार में लगे महिला पुरुष के सब्र का बांध तब टूट गया जब बैंक कर्मी ने शाम होने की बात कह काउंटर छोड़ दिया़ काम बंद होने से लगभग तीन सौ महिला पुरुष बैंक के भीतर बाहर हंगामा […]
विद्यापतिनगर : स्थानीय एसबीआइ में सुबह से रुपये के लिए कतार में लगे महिला पुरुष के सब्र का बांध तब टूट गया जब बैंक कर्मी ने शाम होने की बात कह काउंटर छोड़ दिया़ काम बंद होने से लगभग तीन सौ महिला पुरुष बैंक के भीतर बाहर हंगामा करने लगे़ पुलिस के पहुंचने पर काउंटर खुला तब मामला शांत हुआ़ बुधवार को बैंक में अहले सुबह से ही काफी भीड़ लगी रही थी़ शाम चार बजे के करीब ग्राहकों की भीड़ के समक्ष काम करने से बैंक कर्मी इनकार कर गये़ इसे लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोग बेताब हो उठे़ इससे बैंक के भीतर ऊहापोह की स्थिति कुछ समय के लिए उत्पन्न हो गयी़
शाखा प्रबंधक एसके प्रसाद अपने चैंबर में बंद रहे़ भाग दौर में लोग गिरे भी़ बैंक के भीतर गमले में रखे व सजाये गये फूल भी गमला टूटने से बिखर गये़ जानकारी पर एसएचओ मुकेश कुमार ने पहुंच कर कतार में लगे लोगों को रुपये उपलब्ध कराने की मांग व सुझाव शाखा प्रबंधक को दिया़ तब हंगामा समाप्त हुआ़ सभी लोगों को विड्रोल मिलने के बाद बैंक से बाहर जाने दिया गया़ इससे कई लोगों को कुछ समय के लिये बैंक गेट पर खुलने कव इंतजार करना पड़ा़ जल्दी में निकलने वाले बैंक प्रबंधक का गेट पीटते रहे़ जहां कुछ नहीं सुनवायी हो सका़ हंगामा को लेकर बैंक प्रबंधक ने बताया कि रुपये समाप्त हो गये थे़ आने पर दिया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement