बैंक खाते में जमा की लूट की राशि
Advertisement
रेलयात्री लूटकांड का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार लूट की राशि बरामद
बैंक खाते में जमा की लूट की राशि लूटकांड में स्वीकारी संलिप्तता मोबाइल भी पुलिस ने किया जब्त समस्तीपुर : शहर के थानेश्वर रेलवे ब्रिज के नीचे गत सप्ताह रेलयात्री से 55 हजार रुपये लूटकांड का जीआरपी ने खुलासा करते हुए लूट में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सन्नी […]
लूटकांड में स्वीकारी संलिप्तता
मोबाइल भी पुलिस ने किया जब्त
समस्तीपुर : शहर के थानेश्वर रेलवे ब्रिज के नीचे गत सप्ताह रेलयात्री से 55 हजार रुपये लूटकांड का जीआरपी ने खुलासा करते हुए लूट में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सन्नी कुमार (विवेक विहार कॉलोनी)व बिट्टू कुमार मगरदही चीनी मील के रूप में की गयी है. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से यात्री से लूटे गये मोबाइल भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने उसके पास लूट की कुछ राशि भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार, रुपये पुराना हजार -हजार का था, जिसके कारण अपराधियों ने उक्त राशि को अपने-अपने बैंक एकाउंट में जमा करा दी थी.
पुलिस के अनुसार सन्नी ने बीस हजार व बिट्टू ने पांच हजार रुपये जमा कराया था. बता दें कि इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार एक युवक ने दोनों का नाम लिया था. गिरफ्तारी के बाद दोनों युवकों ने लूट में शामिल होने की बात स्वीकार की है. रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. रात गुप्त सूचना मिली कि दोनों युवक अपने-अपने घर पर है, सूचना के आधार पर नगर पुलिस के सहयोग से मगरदही के चीनी मिल चौक के पास छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पुलिस ने विवेक विहार कॉलोनी में छापेमारी कर सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से लूटे गये मोबाइल भी बरामद किया गया. बता दें कि गत सप्ताह दिल्ली से समस्तीपुर लौटे सागर सुमन नामक यात्री से अपराधियों ने थानेश्वर ब्रिज के नीचे हथियार के बल पर 55 हजार रुपये लूट लिया था. पुलिस ने सुबह घटना स्थल से देसी कट्टा भी बरामद किया था. इसके साथ ही पुलिस लूटे गये पांच हजार रुपये भी बरामद किये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों ने स्टेट बैंक के खाते में लूटी गयी राशि जमा की है.
बैंक एकाउंट में जमा करायी लूट की राशि : थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि तीन लोगों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूट 55 हजार रुपये (हजार-हजार का पुराना नोट) मिला था. तीनों ने आपस में बटबाड़ा कर लिया था. थानाध्यक्ष के अनुसार लूट की राशि में से सन्नी की मां ने अपने एकाउंट में बीस हजार रुपये व बिट्टू की मां ने पांच हजार रुपये जमा कराया. हिस्से की कुछ राशि को बाजार में भी खर्च किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement