28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा मजदूरों का होगा बेसलाइन सर्वेक्षण

पहल मजदूरी व समय के आधार पर बनेगा वर्ष 2017-18 का श्रम बजट समस्तीपुर : मनरेगा योजना के सफल कार्यान्वयन व मजदूरों को नियमित काम उपलब्ध कराकर पलायन रोकने के लिए ग्रामीण विकास विकास विभाग ने वर्ष 2017 के श्रम बजट व कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है. इसके लिए वार्ड से लेकर जिला परिषद […]

पहल मजदूरी व समय के आधार पर बनेगा वर्ष 2017-18 का श्रम बजट

समस्तीपुर : मनरेगा योजना के सफल कार्यान्वयन व मजदूरों को नियमित काम उपलब्ध कराकर पलायन रोकने के लिए ग्रामीण विकास विकास विभाग ने वर्ष 2017 के श्रम बजट व कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है. इसके लिए वार्ड से लेकर जिला परिषद की बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गयी है़ इन बैठकों से पूर्व मजदूरों के घर-घर जाकर व्यक्तिगत सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है़ इस बेसलाइन सर्वेक्षण में जॉब कार्डधारी परिवार के संबंध में संपूर्ण जानकारी इकट्ठा की जायेगी़ इस दौरान इच्छुक परिवारों से व्यक्तिगत व निजी जमीन पर चलायी जाने वाली योजनाओं के लिए भी आवेदन प्राप्त किया जायेगा़
जिले में एकसाथ होगी ग्राम व वार्डसभा : पंचायत के हर वार्ड स्तर पर आवश्यक व जन उपयोगी योजनाओं के चयन व अनुमोदन के लिए विभाग ने ही वार्डसभा, पंचायत कार्यकारिणी की बैठक, ग्रामसभा, पंचायत समिति व जिला परिषद की बैठक की तिथि निर्धारित कर दी है़ निर्धारित कार्यक्रम के तहत चार दिसंबर से हर पंचायत के वार्ड संख्या एक से प्रतिदिन दो- दो वार्ड की सभा होगी़ इस प्रक्रिया के तहत वार्ड नंबर 14 तक की सभा दस दिसंबर तक पूर्ण होगी़ अगर, किसी पंचायत में इससे अधिक वार्ड है, तो उसकी सभा भी अंतिम दिन अर्थात दस दिसंबर को ही पूरा करनी है़ 14 दिसंबर को पंचायत कार्यकारिणी की बैठक होगी़ 16,17 व 18 दिसंबर को ग्रामसभा, 23 दिसंबर को पंचायत समिति की बैठक तथा 28 दिसंबर को जिला परिषद की बैठक आयोजित की जायेगी़
इन बैठकों में पंचायत की हर योजनाओं का चयन किया जाायेगा़ उपविकास आयुक्त ए रहमान ने कहा कि वार्ड सभा से जिला परिषद तक की बैठक एक साथ निर्धारित किये जाने से जहां हर पंचायत की आवश्यक योजनाओं का चयन हो सकेगा़ वहीं इन योजनाओं का एक साथ अनुमोदन होगा़ निर्धारित योजना के तहत श्रम बजट तैयार होने से योजनाओं के कार्यान्वयन में भी सुविधा होगी़ इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें