समस्तीपुर : भारत बंद का असर सदर अस्पतालों पर नहीं दिखा. सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा काफी संख्या में लोग दिखे. बताया जाता है कि सोमवार को निशक्तता जांच एवं प्रमाणपत्र बनाये जाते हैं. वहीं सदर अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों का प्रमाण पत्र भी दिया जाता है. इस कारण सोमवार को काफी भीड़ दिखी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों से नि:शक्तता का सत्यापन कराने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग आये हुए थे. इसके अलावा डीएस ऑफिस पर भी महिलाओं की लंबी लाइन लगी थी. बताया गया कि जन्म प्रमाणपत्र का वितरण किया जा रहा है. दूसरी तरफ ओपीडी में भी मरीजों का इलाज सामान्य दिनों की तरह किया जा रहा था.
Advertisement
सदर अस्पताल में दिनभर रही लोगों की भीड़
समस्तीपुर : भारत बंद का असर सदर अस्पतालों पर नहीं दिखा. सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा काफी संख्या में लोग दिखे. बताया जाता है कि सोमवार को निशक्तता जांच एवं प्रमाणपत्र बनाये जाते हैं. वहीं सदर अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों का प्रमाण पत्र भी दिया जाता है. इस कारण सोमवार को काफी […]
जनता ने भारत बंद को कर दिया विफल
विपक्षी पार्टियों द्वारा सोमवार को बुलाये गये भारत बंद को भाजपा ने विफल करार दिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमरन सिंह ने कहा कि भारत बंद का समर्थन न कर देश की जनता ने यह जता दिया है कि वह नरेंद्र मोदी के साथ है. विपक्षी पार्टियों को इससे सबक लेना चाहिए और संसद के अंदर एवं बाहर किये जा रहे नाटक को बंद करना चाहिए. भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी शशिकांत आनंद, सुनील कुमार गुप्ता, विमला सिंह, शैलेंद्र सिंह, राकेश कुमार राज, ललन प्रसाद सिंह, सुनील झा, कृष्णदेव सिंह कुशवाहा, कृष्णमोहन गुप्ता, अशोक चौधरी, सत्येंद्र नारायण सिंह, सुनीता सिंह, शशिधर झा, विरेंद्र पासवान, दीपक मंडल, राजेश कुमार, रंजीत सिंह कुशवाहा, मुकेश कुमार सिंह, शंभू कुमार गिरि समेत अन्य ने बंद को पूरी तरह विफल बताते हुए समस्तीपुर की जनता का आभार प्रकट किया है.
नोटबंदी का समर्थन कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी प्रशंसा की है. दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने कोचिंग करने के लिये जा रहे छात्रों के द्वारा मोदी जिंदाबाद का नारा लगाये जाने पर राजद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट किये जाने की घटना की निंदा की है. लोकतंत्र में समर्थन और विरोध होते रहता है. पर किसी की अभिव्यक्ति पर हमला करना कहीं से उचित नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement