समस्तीपुर:जीएम के आगमन को लेकर समस्तीपुर जंकशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरे स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्मो को चकाचक कर दिया गया. जंकशन का रंगरोगन किया गया है. वहीं प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर में जगह जगह डस्टबीन लगाया गया.
जबकि यात्रियों के बैठने के लिए भी जगह जगह चेयर लगाये गये हैं. स्टेशन के मुख्य द्वार पर इलेक्ट्रॉनिक लाइट से सजा गेट लगाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जीएम मधुरेश कुमार शनिवार को समस्तीपुर जंकशन का वार्षिक निरीक्षण करेंगे. इस दौरान यात्री विश्रमालय एवं मनोरंजन गृह के उन्नयन कार्य का उदघाटन करेंगे. इसके बाद जंकशन पर बने नए पैदल पुल का भी उद्घाटन जीएम करेंगे. यह पैदल पुल रेलवे के सबसे चौड़ा पुल होगा. जीएम के आगमन से पूर्व डीआरएम अरुण मलिक ने शुक्रवार को स्थानीय जंकशन का जायजा लिया. इस दौरान यात्री विश्रमालय के कक्षों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया.