विभूतिपुर/रोसड़ा:विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन में स्वर्ण व्यवसायी विजय ठाकुर हत्याकांड के विरोध में व्यवसायियों एवं स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को विभूतिपुर एवं रोसड़ा में बाजार बंद रखा. व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर पुलिस विरोधी नारेबाजी की. बाजार बंद के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नरहन बाजार के दुकानदार संघ के बैनर तले आयोजित बाजार बंद का नेतृत्व मुखिया अशोक कुमार कर रहे थे. इधर, बंद की सूचना मिलने के साथ ही नरहन बाजार पुलिस छावनी में बदल गयी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला से वज्रवाहन एवं दर्जनों पुलिस कर्मी बाजार में तैनात रहे. इधर, रोसड़ा में भी स्वर्णकार कारीगर संघ एवं सर्राफा व्यवसायी संघ की ओर से बाजार बंद कराया गया. इस दौरान महावीर चौक पर एसएच 55 को जाम कर दिया. इसके कारण उक्त पथ पर यातायात बाधित रहा.
व्यवसायियों ने शहर के मेन बाजार, महावीर चौक, सिनेमा चौक, दुर्गा स्थान, थाना रोड, गांधी चौक एवं ब्लॉक रोड स्थित सभी दुकानों को बंद कराया गया. बाद में मांगों से संबंधित ज्ञापन पुलिस अधिकारियों को सौंपा गया. व्यवसायी हत्याकांड का उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, मृतक के परिवार को सरकारी सहायता देने, बंद पुलिस नाका को खोलने आदि की मांग कर रहे थे. इससे पूर्व स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक संघ के अध्यक्ष धर्मवीर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. मौके पर अवधेश ठाकुर, मुकेश ठाकुर, इंदु शेखर ठाकुर, राज किशोर ठाकुर, मनीष साह, अंजनी साहू, मोहन साहू, संजीत आदि मौजूद थे.