28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्णकार नहीं ले रहे चेक, शादी-ब्याह वालों की बढ़ी परेशानी

समस्तीपुर : नोटबंदी के कारण शादी विवाह वाले घरों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. केंद्र सरकार की घोषणा के अनुरूप बैंकों के द्वारा लगन वाले घरों को प्रमाण के आधार पर तो कमोबेश नकद रुपये उपलब्ध कराये जा रहे हैं. लेकिन उससे लोगों का काम चल नहीं पा रहा है. ऐसे में लोग […]

समस्तीपुर : नोटबंदी के कारण शादी विवाह वाले घरों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. केंद्र सरकार की घोषणा के अनुरूप बैंकों के द्वारा लगन वाले घरों को प्रमाण के आधार पर तो कमोबेश नकद रुपये उपलब्ध कराये जा रहे हैं. लेकिन उससे लोगों का काम चल नहीं पा रहा है. ऐसे में लोग आभूषण खरीद के लिए नेट बैंकिंग या फिर चेक का सहारा लेने का विकल्प तलाश रहे हैं. लेकिन इसमें भी आभूषण विक्रेताओं की ओर भारी लोचा लगाया जा रहा है.

पूसा प्रखंड के चंदौली पंचायत अंतर्गत मुजौना गांव के वार्ड 14 निवासी आभाष मिश्र की शादी निर्धारित है. नकदी के माध्यम से कपड़े और अन्य जरूरी सामान की खरीद कर लिये. लेकिन जब भारी रकम की बात आभूषण के समय आयी, तो सकते में पड़ गये. शादी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले निरपुर गांव के कैलाश मिश्र कहते हैं कि समस्तीपुर और ताजपुर बाजार का दौर लगा रहे हैं. सोने चांदी के आभूषण की खरीद के लिए विक्रेता नकद रुपये की मांग करते हैं.

अब इस हालात में इतनी बड़ी रकम कहां से उपलब्ध हो पायेगा. सो शादी की दुहाई देकर दुकानदारों को भुगतान के लिए चेक या फिर नेट बैंकिंग का रास्ता सुझाया गया, तो वे तैयार नहीं हो रहे हैं. इससे लगन के घर में मायूसी सी है. उन्होंने कहा कि अब गांव के लोगों से ही पैसे इकट्ठा कर आभूषण खरीदने की तैयारी की जा रही है. कुछ ऐसे ही हालात इसी वार्ड के शरदेंदु शेखर पाठक के घर की है. उनके लड़के की शादी भी इसी महीने तय है. पहले से तो कपड़े और अन्य सामान की खरीद कर चुके हैं.

आभूषण खरीद के लिए संबंधियों के आने की प्रतीक्षा थी. ताकि उनके पसंद से ही खरीद हो. इसी बीच सरकार ने नोटबंदी की घोषणा कर दी. सारा पैसा बैंक में जमा कर आये. काफी परिश्रम के बाद चार दिनों पहले बैंक से रुपये निकाले. अब आभूषण की खरीद में नया बखेड़ा सुनकर हाल बेहाल है. उन्होंने कहा कि इस समस्या से निबटने के लिए अब घर में ही पुराने गहनों से ही काम चलाने पर विचार किया जा रहा है.

सात फेरों के लिए पूरी करनी होंगी सात शर्तें : नोट बंदी का सबसे बड़ा असर शादी वाले घरों पर पड़ा है़ सरकार ने उन्हें ढाई लाख रुपये तक निकालने की छूट तो दे दी है, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया को काफी पेचीदा कर दिया है़ इसके चलते अब सात फेरों के लिए सात शर्तें पूरी करनी ही पड़ेंगी़ इस बाबत आरबीआइ ने बैंकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. केंद्र सरकार ने आठ नवंबर को पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद कर दिये. इनके घर नवंबर में शादी थी,
वहां तैयारियां ठप पड़ गईं. पुराने नोट बदलकर छोटे काम निबटा लिए गये, मगर बरात के दिन के लिए मोटी रकम की जरूरत बाकी रही़ प्रोफेसर कॉलोनी के एके श्रीवास्तव की भतीजी की शादी आज है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों सरकार ने शादी वाले घर के सदस्य को बैंक से ढाई लाख रुपये एकमुश्त निकालने की छूट दी थी़ बैंक शाखाएं रकम तो देंगी मगर सात शर्तें लगा दी गईं. सबसे अहम बात यह है कि शादी में अलग-अलग लोगों को किए जाने वाले नकद भुगतान का सहमति पत्र देना होगा़ नई शर्ताें से यह प्रक्रिया पेंचीदी हो गयी है़
गांववालों से राशि इकट्ठा कर खरीद रहे आभूषण
ये हैं सात शर्तें
माता-पिता या वर-वधू के खाते से ही निकासी
शादी 30 दिसंबर से पहले ही होनी चाहिए
निकासी खाते में आठ दिसंबर से पहले के बैलेंस से ही होगी
नकद भुगतान करने वालों की सूची देनी होगी
जिन्हें भुगतान करना हैं उनका बैंक खाता भी देना होगा
मैरिज हल, कैटरिंग आदि के एडवांस भुगतान की जानकारी
पैन कार्ड, शादी कार्ड, केवाइसी पूरी होनी चाहिए
500, 1000 व 2000 का खुल्ला नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें