बिथान : पुसहो में शनिवार को 35 वर्षीय महिला अंजू देवी को गोली मार कर हत्या को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद ने बताया कि मृतका महिला के परिजन संजय यादव द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी संख्या 143/16 में गांव के ही अरविंद यादव, रामध्यान यादव, संतोष यादव, जुगली यादव, गंगाराम यादव, अंगद यादव समेत कुल नौ लोगों को आरोपित किया गया है. इसमें पुलिस अंगद यादव, जुगली यादव व संतोष यादव को घटनास्थल पर से ही गिरफ्तार कर लिया था.
उसे रविवार को जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. शनिवार को अपराधियों ने विभीषण यादव की पत्नी को समीप से गोली मार कर हत्या कर दी थी. दूसरी ओर शुक्रवार की संध्या में बिथान बाजार एवं गाजा-बाजा गांव के बीच अपराधियों ने पूर्व मुखिया व मुखिया पति रामदेव मुखिया को गोली मारकर जख्मी करने को लेकर दो दिनों बाद भी अब तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.