Advertisement
निश्चय यात्रा : शराबबंदी कर कर्पूरी ठाकुर के सपने को किया साकार : नीतीश कुमार
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि शराबबंदी कर उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा किया है. जननायक ने 1977 में शराबबंदी लागू की थी. उस समय उनकी सरकार के जाते ही इसे रद्द कर दिया गया था. हमने जननायक के अधूरे सपने का पूरा किया है.अब लोग शराब के […]
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि शराबबंदी कर उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा किया है. जननायक ने 1977 में शराबबंदी लागू की थी. उस समय उनकी सरकार के जाते ही इसे रद्द कर दिया गया था. हमने जननायक के अधूरे सपने का पूरा किया है.अब लोग शराब के बदले दूध पी रहे हैं. आकड़े बताते हैं कि शराबबंदी के बाद दूध की खपत 11 फीसदी बढ़ी है. इसी तरह मिठाइयों की बिक्री भी बढ़ी है. लोग अपनी बचत से घरेलू सामान खरीद रहे हैं. माहौल बदला है, घरों में खुशहाली आयी है. शराबबंदी को लागू करने के लिए कानूनी प्रावधानों के साथ आम लोगों में जागरूकता जरूरी है.
अपनी निश्चय यात्रा के दूसरे चरण में शहर के पटेल मैदान में आयोजित चेतना सभा में मुख्यमंत्री ने कहा, शराबबंदी से आमलोगों में खुशी है, लेकिन पढ़े-लिखे तबके के कुछ लोग इसके खिलाफ अभियान चला रहे हैं. शराब पीना कोई मौलिक अधिकार नहीं है, शराबबंदी का हमारा निर्णय अटल है. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी 17 से इसके खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. पूरे बिहार में मानव शृंखला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में लोगों से जो सात निश्चय किया था, उसी को पूरा कर रहा हूं. मैं काम में विश्वास करता हूं, जबकि कुछ लोग बोलने में. चुनाव के समय किये वादों को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है. कुछ जगहों पर काम भी हो गया है. इसकी जमीनी हकीकत को देखने निश्चय यात्रा पर निकला हूं. आज उसका सातवां दिन है.
बिहार की ताकत हैं युवा : मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की ताकत युवा हैं . युवाओं के विकास के बगैर परिवार समाज व राज्य का विकास संभव नहीं है. इसी को देखते हुए राज्य के सभी जिलों में निबंधन व परामर्श केंद्र खोले गये हैं, जहां युवा स्वयं सहायता भत्ता ले सकेंगे. उस केंद्र के माध्यम से उन्हें भाषा की जानकारी के अलावा व्यवहार की भी शिक्षा दी जायेगी, ताकि दूसरे राज्यों में जब वे नौकरी के लिए जाये, तो व्यवहार के कारण उनकी छंटनी न हो. अच्छी भाषा अच्छी नौकरी व पगार दिलाती है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि परिवार, समाज व राज्य को बदले के लिए खुद को बदलना पड़ेगा. युवा उच्च शिक्षा ग्रहण करें. जो उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं करना चाहते, वे कौशल विकास की ट्रेनिंग लेकर स्वरोजगार करें, सरकार मदद देगी.
साइकिल योजना ने बदल दी गांवों की तसवीर :मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में साइकिल योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा की तसवीर बदल दी. मिडिल स्कूल तक पढ़ाई छोड़ देनेवाली लड़कियां इंटर तक की शिक्षा ग्रहण करने लगी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां पंचायतों में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण लागू किया गया है. आज पंचायतों में मुखिया, प्रमुख, जिला पर्षद अध्यक्ष तक के पद महिलाओं के हाथों में है और महिलाएं उसे बखूबी निर्वाह कर रहे हैं. इसे ही सामाजिक क्रांति व बदलाव कहते हैं.
चेतना सभा को सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता, नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी, भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर ने भी संबोधित किया. अतिथियों का स्वागत डीएम प्रणव कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता संजय कुमार उपाध्याय ने किया.
बिना पूरी तैयारी के कोईकाम नहीं करता : नीतीश कुमार ने नोटबंदी से हो रही परेशानी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा कि मैं पहले पूरी तैयारी करता हूं, फिर उस पर काम करता हूं. दूसरों की तरह बिना तैयारी के कुछ नहीं करता हूं. बुधवार को मधुबनी में उन्होंने कहा था कि हम नोटबंदी के हिमायती हैं, पर इसका ख्याल रहे िक जरूरतमंदों को कोई परेशानी न हो.कल पेश करेंगे अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्डमहागंठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने पर रविवार को मुख्यमंत्री रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. मुख्यमंत्री के रूप में वह 10वीं बार रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement