19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउटर सिगनल पर रुकी ट्रेन

समस्तीपुर : शहर में शनिवार शाम जाम से वाहनों के साथ-साथ ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गयी. वाहनों की लंबी कतार के कारण शहर के भोला टॉकिज चौक के पास स्थित 53 नंबर गुमटी बंद नहीं हो पा रही थी. इससे आउटर सिंगनल पर 13022 मिथिला एक्सप्रेस शाम 5.30 बजे से रुक गयी, […]

समस्तीपुर : शहर में शनिवार शाम जाम से वाहनों के साथ-साथ ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गयी. वाहनों की लंबी कतार के कारण शहर के भोला टॉकिज चौक के पास स्थित 53 नंबर गुमटी बंद नहीं हो पा रही थी. इससे आउटर सिंगनल पर 13022 मिथिला एक्सप्रेस शाम 5.30 बजे से रुक गयी, जबकि गंडक काॅलोनी के पास बांध पर स्थित गुमटी नंबर एक-ए भी बंद नहीं हो पा रही है.जाम के कारण गुमटी बंद नहीं होने के कारण डाउन ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस कर्पूरी ग्राम में, टाटा एक्सप्रेस दुबहा में खड़ी है.

इसके अलावा भी कई ट्रेनें मुजफ्फरपुर में खड़ी होने की सूचना है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि गुमटी नंबर 53 पर लगी वाहनों की कतार के कारण शाम 5.30 बजे से शहर के घर्मपुर आउटर सिगनल पर मिथिला एक्स्रपेस रुकी हुई है. गुमटी पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई जिससे गेटमैन गेट नहीं गिरा पा रहे हैं. फलस्वरूप सिंगनल भी नहीं बन रहा है.

जिससे ट्रेन आगे नहीं बढ़ रही. वहीं जाम का असर शहर के बाइपास सड़क बांध पर भी पड़ा है. बांध पर रेलवे पुल से पहले गुमटी नंबर एक-ए स्थित है. वहां भी वाहनों की लंबी कतार के कारण गेट मैन गेट बंद नहीं कर पा रहे हैं, जिससे स्टेशन पर खड़ी 55513 समस्तीपुर-दरभंगा सवारी गाड़ी को सिगनल नहीं मिल पा रहा है. उक्त ट्रेन को 6.25 बजे खुलना था. लेकिन ट्रेन सात बजे तक नहीं खुल पायी थी .

स्टेशन अधीक्षक सतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जाम के कारण गेट मैन गुमटी बंद नहीं कर पा रहे हैं. जाम के कारण थानेश्वर रेलवे फुट ओवर ब्रिज व ऊपरी पुल पर भी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.ओवर ब्रिज पर एक वाहन खराब हो गया है, जिससे चारों ओर जाम लग गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें