परेशानी. बैंकों में दिनभर रही गहमागहमी
Advertisement
500 नोट के बदले पांच के सौ सिक्के
परेशानी. बैंकों में दिनभर रही गहमागहमी समस्तीपुर : पांच सौ एवं एक हजार का नोट बदलने को लेकर सुबह से ही बैंकों पर भीड़ दिखी. सुबह सात बजे से ही बैंकों पर लोग पहुंचने लगे. इसके कारण विभिन्न बैंकों पर लंबी कतारें लग गयी.बैंक के अंदर तो गहमागहमी थी ही बाहर भी जबरदस्त भीड़ थी. […]
समस्तीपुर : पांच सौ एवं एक हजार का नोट बदलने को लेकर सुबह से ही बैंकों पर भीड़ दिखी. सुबह सात बजे से ही बैंकों पर लोग पहुंचने लगे. इसके कारण विभिन्न बैंकों पर लंबी कतारें लग गयी.बैंक के अंदर तो गहमागहमी थी ही बाहर भी जबरदस्त भीड़ थी. भीड़ को लेकर सभी बैंकों पर पुलिस की भी व्यवस्था की गयी थी. जिससे लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई नही हो.पांच सौ एक एक हजार नोट बदलने के लिये आये लोगों को पांच सौ के नोट के बदले स्टेट बैंक में 5 रूपये के सौ सिक्के थमाये जा रहे थे जबकि एक हजार के बदले 10 के एक सौ सिक्के दिये जा रहे थे. बैंककर्मियों ने पहले से पांच एवं दस के सिक्कों का पैकेट बना रखा था जो पांच सौ एवं एक हजार का था. इसी तरह छोटे नोट भी ग्राहकों को दिये गये. चार हजार रुपये तक बदलने आये लोगों को पांच, दस, बीस एवं पचास के नोट के बंडल थमाये जा रहे थे.
भारत सरकार ने मंगलवार की रात से पांच सौ एवं एक हजार का नोट के चलन को बंद कर दिया गया था. घोषणा कर दी कि जिनके पास पांच सौ एवं एक हजार के नोट हैं वे बैंक व डाक घर में जाकर बदल सकते हैं. इसके अलावा अपने खाता पर भी इन नोटों को जमा कर सकते हैं. बैंकों एवं डाक घरों को इसकी तैयारी करने के लिये सरकार के द्वारा एक दिन का वक्त दिया गया. इस वजह से बुधवार को बैंक पूरी तरह बंद रहे. दो दिनों तक एटीएम भी बंद रहने की घोषणा की गयी. सरकार की इस घोषणा के बाद जिनके पास पांच सौ एवं एक हजार के नोट थे वे बदलवाने के लिये सुबह से ही बैंकों पर जुटने लगे. स्टेट बैंक की मुख्य शाखा एवं एडीबी शाखा पर तो सुबह से ही लोगों की भीड़ थी. सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा पर भी भीड़ दिखी. हालांकि अन्य बैंकों पर भी भीड़ कमी नही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement