23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलियाराही के अधेड़ की गला रेत कर हत्या

रोसड़ाः थाना क्षेत्र के तेलियाराही गांव स्थित गेहूं खेत से अधेड़ का शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया. उसका धारदार हथियार से गला रेता गया है. शरीर पर दर्जन भर स्थानों पर जख्म के निशान भी हैं. जख्मों पर मिर्ची पाउडर डाला गया है. शव की पहचान मोहन यादव के रूप में की गयी […]

रोसड़ाः थाना क्षेत्र के तेलियाराही गांव स्थित गेहूं खेत से अधेड़ का शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया. उसका धारदार हथियार से गला रेता गया है. शरीर पर दर्जन भर स्थानों पर जख्म के निशान भी हैं. जख्मों पर मिर्ची पाउडर डाला गया है. शव की पहचान मोहन यादव के रूप में की गयी है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे गांव के ही कुछ मजदूर ईख काटने खेत की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में ईख खेत की आड़ से सटे गेहूं खेत में शव को देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया प्रभात कुमार सिंह को दी. मुखिया की सूचना पर पहुंचे इंक्सपेक्टर बीके यादव ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की. मोहन यादव की आठ वर्षीय भतीजी ने पुलिस को दिये बयान में कहा, वह गांव डिहवाड़ स्थान पीपल पेड़ के नीचे खेल रही थी. इसी क्रम में गांव के ही चौर में एक ट्रक ईख लादने आया था. ट्रक चालक को गांव के ही सुजीत यादव नामक युवक ने रोक कर कहा कि रात में हमने एक व्यक्ति की हत्या की है.

लड़की के बयान पर पुलिस ईख लदान वाली जगह पर गयी, लेकिन वहां ट्रक का चालक नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि चालक के अपने घर घाघ विशनपुर जाने की जानकारी मिली है. ट्रक चालक का ससुराल तेलियाराही में ही है. पुलिस उससे पूछताछ करने की कवायद में जुटी है. घटना के संबंध में मृतक के भाई रामचंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि डिहवार स्थान के पास एक गैर मजरुआ भूमि है. इसको लेकर मोहन व सुजीत यादव के बीच कई बार विवाद हो चुका है. मोहन के बारे में बताया जाता है कि वह खेत की रखवाली के लिए रात को खेत पर ही सोता था. पुलिस मोहन के भाई के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें