28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से महापर्व छठ शुरू

आस्था. श्रद्धालुओं ने पूजा की तैयारियों में लायी तेजी समस्तीपुर : सूर्योपासना का महापर्व छठ का उत्साह चरम पर पहुंच गया है. श्रद्धालुओं ने पर्व की तैयारियों में तेजी ले आयी है. सूप, टोकरी, केला, हाथी, कुर्बार समेत अन्य जरूरी पूजा सामग्रियों की किल्लत को ध्यान में रखते भक्तों ने इसकी खरीद बुकिंग पहले ही […]

आस्था. श्रद्धालुओं ने पूजा की तैयारियों में लायी तेजी

समस्तीपुर : सूर्योपासना का महापर्व छठ का उत्साह चरम पर पहुंच गया है. श्रद्धालुओं ने पर्व की तैयारियों में तेजी ले आयी है. सूप, टोकरी, केला, हाथी, कुर्बार समेत अन्य जरूरी पूजा सामग्रियों की किल्लत को ध्यान में रखते भक्तों ने इसकी खरीद बुकिंग पहले ही सुनिश्चित कर लिया है. चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के इस पर्व की शुरुआत शुक्रवार को नहाय खाय के साथ होगी. इस दिन अरवा चावल व चने या मूंग की दाल के साथ कद्दू की सब्जी बनाने का भी प्रचलन है. मिट्टी के चूल्हे पर इसे तैयार किया जायेगा. व्रती उसी कद्दू-भात को ग्रहण करेंगे. नहाय-खाय को लेकर गुरुवार को कद्दू खरीदने का सिलसिला जारी रहा. कद्दू की मांग अधिक होने के कारण इसके भाव में काफी उछाल आया. बाजार में कद्दू 50 से 100 रुपये प्रति पीस तक बिके.
नदी घाटों की तैयारी तेज : महापर्व छठ को लेकर बाजारों में पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी हैं. पर्व के कारण फलों की कीमत में भारी वृद्धि नजर आ रही है. खास कर चिनिया केला खोजने से पूरे मोलजोल के बाद ही लोग खरीद पा रहे हैं. उधर, नदी घाटों पर भी साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ श्रद्धालु भी अपने स्तर से छठ घाटों को तैयार कर आकर्षक रूप देने में जुटे हैं. छठ घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था को लेकर जेनेरेटर की बुकिंग आपसी सहयोग से किया जा रहा है. इधर, छठव्रती महिलाएं घरों की साफ-सफाई के साथ नहाय-खाय की तैयारी में दिनभर जुटी रही. कहीं नदी तट से लाये गये पवित्र मिट्टी से छठ पर्व के लिए चूल्हा बनाया जा रहा है, तो कहीं गेहूं धोकर सुखाया जा रहा है.
महंगाई पर आस्था भारी : लोकआस्था के महापर्व छठ का उत्साह और आस्था बढ़ी हुई महंगाई पर भारी दिख रही है. हाल के दिनों में बढ़ी महंगाई ने लोगों के रसोइ घर के बजट को जहां बिगाड़ दिया है. वहीं आस्था के महापर्व छठ की खरीदारी और तैयारी पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. छठ पूजा के दौरान इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की कीमतों में भारी उछाल आया है. बावजूद इसके लोग पर्व में जरूरी काम आने वाली वस्तुओं की खरीद में दिल खोल कर खर्च कर रहे हैं.
सूप, टोकरी, केला व हाथी कुर्बार बुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें