समस्तीपुर : विद्युत कंपनी बहुत जल्द आपको बिजली आपूर्ति से संबंधित पल-पल की जानकारी मोबाइल पर ही देगी़ इसके लिए विशेष डिवाइस पर काम दिसंबर माह में शुरू होगा. सब स्टेशन से जुड़े फीडर के बंद होते ही अभियंताओं के मोबाइल स्क्रीन पर सूचना पहले आयेगी फिर उपभोक्ताओं को मिल जायेगी़ अभी यह सुविधा खास तरह के सर्वर के माध्यम से केवल कंट्रोल रूम व सब स्टेशन के अफसरों को मिल रही है, लेकिन जल्द उपभोक्ताओं को भी बिजली का हाल मिलेगा़ एसडीओ शहरी एमके शर्मा ने बताया कि सब स्टेशनों से जुड़े फीडरों में ‘ब्रेकर कंडीशन माॅनीटरिंग’ डिवाइस लगायी जायेगी.
Advertisement
डिवाइस बतायेगा, कब आयी व गयी बिजली
समस्तीपुर : विद्युत कंपनी बहुत जल्द आपको बिजली आपूर्ति से संबंधित पल-पल की जानकारी मोबाइल पर ही देगी़ इसके लिए विशेष डिवाइस पर काम दिसंबर माह में शुरू होगा. सब स्टेशन से जुड़े फीडर के बंद होते ही अभियंताओं के मोबाइल स्क्रीन पर सूचना पहले आयेगी फिर उपभोक्ताओं को मिल जायेगी़ अभी यह सुविधा खास […]
वर्तमान में यह है व्यवस्था : वर्तमान समय में फीडर में लाइन क्यों टिप हुई, इसकी सूचना अपडेट नहीं होती़ मैनुअल ढंग से जेइ व सब स्टेशन आॅपरेटर फीडर बंद होने की सूचना रजिस्टर में नोट करते हैं और कंट्रोल रूम को अवगत कराते हैं. फिर कंट्रोल रूम गड़बड़ी दुरुस्त करने के लिए गैंग को सूचित करता है़
अब होगी सहूलियत : जानकारी के अनुसार, फीडर को डिवाइस से जोड़ा जायेगा़ यह डिवाइस सिक्योर कंपनी के सर्वर से जोड़ी होगी, जिसे बाद में सीधे कंट्रोल रूम से कनेक्ट कर दिया जायेगा़ 11 केवी फीडर बंद होते ही तुरंत सूचना चंद सेकेंड में कंट्रोल रूम के जरिए सभी के मोबाइल पर पहुंचेगी़
उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ : सभी कनेक्शनधारकों का मोबाइल नंबर डिवाइस से कनेक्ट किया जायेगा़ इसके लिए सब स्टेशन स्तर पर मोबाइल नंबर एकत्र किया जा रहा़ इस स्पेशल डिवाइस में तीनों फेज का लोड पता करने की क्षमता होगी़ एमआरआइ से किस फेज का लोड बराबर है अथवा नहीं, यह पता चल जायेगा़ ब्रेकर में आग लगने और डैमेज होने का सटीक हिसाब होगा़ अब मिनट टू मिनट हर समस्या की एमआरआइ (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) निकलकर सामने आ सकेगी़ डिवाइस से बैटरी चार्जिंग और डीसी सप्लाई की संभावित दिक्कतों को दूर किया जा सकेगा़ यदि ब्रेकर फेल होता है तो सिस्टम वार्निंग व घंटी बजने की सुविधा होगी़ करीब आठ जीबी स्टैंडर्ड डाटा स्टोरेज की क्षमता डिवाइस में रहेगी़ इससे प्रतिदिन, सप्ताह, मासिक व वार्षिक रिपोर्टिंग के फायदे मिलेंगे़
सब स्टेशन के 11 केवी फीडर में ब्रेकर कंडीशन मॉनीटर लगाने
की तैयारी
कंट्रोलिंग सेंटर व उपभोक्ताओं को होगी हर टिपिंग की खबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement