भीड़भाड़वाले स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
Advertisement
128 दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल रहेंगे तैनात
भीड़भाड़वाले स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे समस्तीपुर : महापर्व छठ को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है. इसको लेकर जिले में 128 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं, वहीं 116 पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ सशस्त्र बल एवं लाठी बल की भी प्रतिनियुक्ति हुई है. सभी एसडीओ को निर्देश […]
समस्तीपुर : महापर्व छठ को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है. इसको लेकर जिले में 128 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं, वहीं 116 पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ सशस्त्र बल एवं लाठी बल की भी प्रतिनियुक्ति हुई है. सभी एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि नदी में गश्ती के लिए नाव-नाविक की व्यवस्था ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ करेंगे. भीड़ नियंत्रित करने, प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे नावों के अतिरिक्त अन्य नावों का परिचालन पर रोक लगाने की बात भी कही है.
घाट के आसपास के पटाखों पर पाबंदी लगाने से संबंधित प्रचार-प्रचार का भी निर्देश दिया गया है. एसडीओ को कहा गया है कि भीड़-भाड़ वाले घाटों पर वीडियोग्राफी व आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करें. शहर के लिए मगरदहीघाट पर को नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने को लेकर कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया है, जबकि दूसरा नियंत्रण कक्ष पुल के उत्तरी छोर स्थित मुथुरापुर घाट पर बीडीओ वारिसनगर के द्वरा किया जायेगा.
दलदलवाले स्थान की बैरिकेडिंग का निर्देश : नप के कार्यपालक अभियंता निर्देश दिया गया है कि सभी घाटों पर नदी के किनारे जहां पानी अधिक हो तथा दलदल हो और खतरा होने की संभावना हो वहां बैरिकेडिंग करायें. इसके अलावे गोताखोर की व्यवस्था की गयी है. अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन विषम परिस्थिति से निबटने के लिए लाइफ जैकेट, नाव, गोताखोर, लाइफ बॉय, महाजाल आदि सभी अनुमंडल पदाधिकारियों से संपर्क कर आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराने को कहा गया है. सभी एसडीओ आवश्यकतानुसार अपने अपने क्षेत्रों में नाव से पेट्रोलिंग करेंगे. मगरदही घाट स्थित नियंत्रण कक्ष में एक फायर ब्रिगेड भी रहेगा. घाट के पास अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाने की व्यवस्था को ले सीएस को निर्देश दिया गया है.
भाड़ी वाहनों के प्रवेश पर शहर में रहेगी रोक
छठ पर्व में सड़क जाम की संभावना से बचने के लिए डीएसपी को छह नवंबर को 12 बजे से सात बजे तक तथा सात नवंबर को एक बजे रात्रि से आठ बजे सुबह तक शहर के अंदर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाया गया है. उक्त अवधि में दरभंगा से आनेवाले वाहनों को कल्याणपुर चौक से, पटना एवं दलसिंहसराय से आनेवाली भारी वाहनों को मुसरीघरारी चौक से एवं रोसड़ा से आने वाले भाड़ी वाहनों को विशनपुर चौक से ही मार्ग परिवर्तित किया गया है तथा इसके लिए मार्ग का निर्धारण कर दिया गया हैं.
घाट पर आने-जाने एवं मुख्य पथ के पुल मुहाने पर पार्किंग नहीं होने दिया जायेगा. उपविकास आयुक्त मो अफजालुर रहमान एवं अपर पुलिस अधीक्षक मो आमिर जावेद विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement