समस्तीपुर : हुजूर, गांव के लोगों ने डायन कह कर मार पीटा और बाल काट दिया, कपड़ा भी फाड़ डाला, चूना लगाकर गांव में घूमाया. लेकिन थाना है कि केस ही नहीं ले रहा, जबकि वह इस दौरान महिला व चकमहेशी थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गयी. वहां के पुलिस ने भगा दिया. यह कहना है जिले के चकमहेशी थाने के रमयपुर गांव की विधवा रेशमी देवी का. रेशमी ने आइजी के सामने आवेदन देकर आरोप लगाया कि गत 24 तारिख को करीब ढाई बजे उनके गांव के लक्ष्मी राय,
रामप्रसाद राय, महेश राय, श्याम राय आदि ने डायन का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि उक्त लोगों ने उनका कपड़ा फाड़ डाला और चूना लगाकर गांव में घूमाया. घटना के बाद किसी तरह लोगों से मुक्त होकर वह चकमहेशी थाने पर पहुंची, लेकिन पुलिस आरोपितों के प्रभाव में आकर केस नहीं लिया. महिला का कहना है कि वह अगले दिन समस्तीपुर में महिला थाने पर भी गयी, लेकिन वहां के पदाधिकारी ने भी केस नहीं लिया और भगा दिया. वह तीन दिनों से न्याय के लिए भटक रही है. आइजी ने महिला के आरोप को गंभीरता से लेते हुए एसपी को तुरंत मामले की एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया. इस बीच देर शाम चकमहेशी थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कर लिये जाने की सूचना है.