सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर मिट्टी काटने गयी 50 वर्षीय महिला के देह पर मिट्टी का टुकड़ा टूट कर गिर जाने से वो मिट्टी के नीचे दब गयी. इसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वहीं अन्य महिला भी पहले से वहां मौजूद थी, तो उसके हल्ला पर आसपास के ग्रामीण उक्त जगह पर पहुंचकर मिट्टी के नीचे से निकालकर उसे इलाज के लिए मुसरीघरारी स्थित निजी क्लिनिक में भरती कराया.
चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया. घायल महिला की पहचान मुसरीघरारी के बी एलौथ निवासी रामविलास महतो की 50 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में की गयी थी. उक्त महिला मुसरीघरारी चौक के समीप एक पोखर से मिट्टी लाने गुरुवार की दोपहर गयी थी. मिट्टी काटने दौरान मिट्टी का एक टुकड़ा ऊपर से टूट कर उसके शरीर पर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गयी है.