समस्तीपुर : शहर के गली-मोहल्लों में आखिरकर सालभर बाद एक बार फिर से चकाचौंध होने की आस जगी है. कई माह से घने अंधकार के गिरफ्त से ऐसी सड़कों के निकलनेे की उम्मीद है. नगर परिषद वार्ड वार सभी खराब बल्बों को बदलने के लिये तैयारी कर रहा है. नगर परिषद की ओर से वार्ड वार सीएफएल व एलइडी बल्ब लगाने के लिये प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने बताया कि सभी वार्ड के स्ट्रीट लाइट के लिए दस सीएफएल व दस एलइडी मंगायी जा रही है. इससे वार्ड में खराब पड़े बल्ब को बदला जायेगा. जहां बल्ब व सीएफएल खराब होगी. वहां इसे बदल दिया जायेगा. बता दें कि विगत माह नवंबर में नगर परिषद की ओर से सभी वार्ड के लिए नये बल्ब लगाये गये थे. मगर, कुछ सप्ताह के बाद ही बल्बों ने रौशनी देना बंद कर दिया. इससे जहां वार्ड के लोग अंधेरे में ही चलने के लिए विवश थे. वार्ड पार्षदों ने भी इसकी ओर कोई सुधी नहीं ली.