शिवाजीनगर : प्रखंड के शंकरपुर घाट करेह नदी पर जल्द ही 12.5 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जायेगा. इससे घिबाही, दसौत, रहियार उतर, दसौत पंचायत सहित कई अन्य गांवों के लोगों का आवागमन में सुविधा होगी. प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय की राह सुलभ होगी. रोसड़ा के विधायक डाॅ अशोक कुमार राम ने बताया कि उनके व वारिसनगर विधायक अशोक कुमार सिंह की आपसी पहल से ग्रामीण विकास मंत्रालय पटना द्वारा पुल निर्माण की मंजूरी दे दी है.
विधायक डाॅ कुमार ने बताया कि क्षेत्र की जनता बहुत दिनों से इस समस्या से जूझ रही थी. नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण दोनों किनारे बसे गांव के लोगों को नदी पार करने में कठिनाई होती है. लोगों की समस्या को देखते इस पुल निर्माण का कार्य कराया जायेगा. इधर, पुल निर्माण मंजूरी की जानकारी मिलने के बाद राजद प्रखंड अध्यक्ष अशर्फी लाल सिंह, वैद्यनाथ पोद्दार, वीरेंद्र कुमार बिरजू, राम चंद्र सिंह, मुखिया अनिल सिंह, अशोक सिंह, उदन सहनी, कृष्ण कुमार राय, राम प्रसाद सिंह, नंद कुमार सिंह, किशोरी प्रसाद सिंह आदि ने विधायक को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया है.