अपराध . पूसा थाने के बथुआ गांव की है वारदात
Advertisement
महिला की पीट-पीट कर हत्या
अपराध . पूसा थाने के बथुआ गांव की है वारदात दो दिन पहले गांव में हुई थी मारपीट की घटना रविवार की सुबह महिला की लाश लेकर परिजन पहुंचे सदर अस्पताल समस्तीपुर : जिले के पूसा थाना के विशनपुर बथुआ गांव में कुछ लोगों ने उषमा देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वह राजनारायण […]
दो दिन पहले गांव में हुई थी मारपीट की घटना
रविवार की सुबह महिला की लाश लेकर परिजन पहुंचे सदर अस्पताल
समस्तीपुर : जिले के पूसा थाना के विशनपुर बथुआ गांव में कुछ लोगों ने उषमा देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वह राजनारायण शर्मा की पत्नी थी. सुबह मौत के बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिये बगैर लाश को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल ले आये. बाद में अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी. हालांकि सूचना पर पूसा पुलिस भी अस्पताल पहुंच कर पीडि़त परिवारों से पूछताछ की.
बताया गया है कि राजनारायण शर्मा का अपने पट्टीदारों से जमीन विवाद चल रहा है. शुक्रवार को पट्टीदार ने उनकी पत्नी को घर से खींच कर ले गए और मारपीट की. घटना के बाद घर के सदस्य महिला को पूसा में ही उपचार करा रहे थे. उस समय घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. रविवार तड़के उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. जिससे नाराज घर के लोगों ने स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं कर लाश सीधे सदर अस्पताल ले आये. डॉक्टरों से पोस्टमार्टम करने को कहने लगे. जिस पर स्वास्थ्य प्रशासन ने मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी.
उधर, पूसा थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि तीन दिन पूर्व राजनारायण शर्मा के पट्टीदारों के बीच कहा सुनी हुई थी. उस समय मारपीट की बात नहीं बतायी गयी थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि गांव में चरचा है कि महिला की मौत हृदयगति रूक जाने के कारण हुई है. लेकिन पट्टीदारों से विवाद को देखते हुए हत्या की बात कही जा रही है. वैसे पुलिस सभी विन्दुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर मारपीट की बात आती है, तो कार्रवाई होगी. बयान के लिए पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है.
पिस्टल व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार
दलसिंहसराय के उजियारपुर थाने की पुलिस ने पिस्टल व चोरी की बाइक के साथ एक अपराधी को चांदचौर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर वाहन चेकिंग के दौरान धर दबोचा़ अपराधी बाजिदपुर का रहने वाला अखिलेश कुमार बताया गया है़ उजियारपुर पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement