23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरनाक दो घाटों की होगी बैरिकेडिंग

तैयारी. चकनूर से बहादुरपुर तक घाट की होगी सफाई छठ को ले नप ने शुरू की तैयारी, दो दर्जन दैनिक मजदूर तैनात समस्तीपुर : नगर परिषद ने दीपावली व छठ की अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. खासकर छठ पर्व को लेकर एक रणनीति के तहत काम शुरू किया जा रहा है. शहर […]

तैयारी. चकनूर से बहादुरपुर तक घाट की होगी सफाई

छठ को ले नप ने शुरू की तैयारी, दो दर्जन दैनिक मजदूर तैनात
समस्तीपुर : नगर परिषद ने दीपावली व छठ की अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. खासकर छठ पर्व को लेकर एक रणनीति के तहत काम शुरू किया जा रहा है. शहर के उत्तरी दिशा से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के दक्षिणी किनारे में चकनूर बॉर्डर से लेकर बहादुरपुर शिव मंदिर तक घाट की पूरी सफाई करायी जायेगी. नगर प्रशासन ने इसका जिम्मा अपने सफाई निरीक्षक राम सेवक ठाकुर को सौंपा है. सफाई निरीक्षक के अनुसार, छठ घाट की सफाई के लिए फिलहाल 20 से 25 दैनिक मजदूरों को लगाया गया है, जो छठ घाट के साथ-साथ घाट तक छठ वर्तियों के जाने के लिए रास्ते की सफाई भी करेंगे.
छठ के नजदीक आने पर काम के मुताबिक मजदूरों की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी. इससे इतर नगर, प्रशासन ने पूर्व की भांति इस बार भी रेलवे के फूट ओवर ब्रिज की सफाई करने का निर्णय लिया है, ताकि छठवर्तियों को उक्त पुल से गुजरने में किसी तरह की असुविधा न हो. साथ ही नगर प्रशासन द्वारा कई घाटों पर बिजली की व्यवस्था भी करने का भी निर्णय लिया है. छठ घाट की सफाई के बाद उन जगहों पर नगर प्रशासन द्वारा चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जायेगा. ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो. इससे पूर्व दीपावली में शहर के मुख्य सड़कों के साथ-साथ सभी मोहल्लों की भी सफाई करायी जायेगी.
मोहल्लों में दवाओं का छिड़काव भी कराया जायेगा. बूढ़ी गंडक नदी पुल के पूर्वी एवं पश्चिमी घाट कटाव के कारण खतरनाक घोषित कर दिये गये हैं. यहां सुरक्षा की दृष्टि से छठ पूजा करने पर रोक होगा. नगर प्रशासन द्वारा पुल से लेकर पुरानी सीढ़ी घाट तक बैरिकेडिंग करायी जायेगी. ताकि किसी तरह की जान-माल का नुकसान न हो. इस वर्ष नीम गली के सामने चौधरी घाट पर सीढ़ी का निर्माण कराया गया है. इस घाट पर सीढ़ी बन जाने से छठवर्तियों को पूजा करने में बहुत सहूलियत होगी.
घाटों पर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का होगा छिड़काव
बूढ़ी गंडक नदी घाट पर फैली गंदगी.
कर्मचारियों को दिये गये विशेष निर्देश
दीपावली और छठ को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर संबंधित अधिकारी एवं कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. जल्द ही छठ घाट एवं शहर की साफ-सफाई शुरू की जायेगी. छठ पूजा के दिन विशेष रूप से सफाई कर्मियों को तैनात किया जायेगा, जो दोनों अर्घ्य के दिन घाट की सफाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें