समस्तीपुर रेल मंडल में चलेगा चूहा मारने का अभियान, लुधियाना से ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं दो इंस्पेक्टर
Advertisement
चूहा मारने की ट्रेनिंग लेकर लौटे अधिकारी
समस्तीपुर रेल मंडल में चलेगा चूहा मारने का अभियान, लुधियाना से ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं दो इंस्पेक्टर समस्तीपुर : मस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर चूहा से परेशान रहने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. मंडल के दो हेल्थ इंस्पेक्टर आरएन झा व टीके चटर्जी लुधियाना से चूहा मारने की विशेष ट्रेनिंग लेकर […]
समस्तीपुर : मस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर चूहा से परेशान रहने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. मंडल के दो हेल्थ इंस्पेक्टर आरएन झा व टीके चटर्जी लुधियाना से चूहा मारने की विशेष ट्रेनिंग लेकर लौट आये हैं. अब मंडल में बहुत जल्द दोनों हेल्थ इंस्पेक्टरों की देखरेख में चूहा मारने का अभियान शुरू किया जायेगा. मंडलीय रेलवे अस्पताल की मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोनिका सिंह ने बताया कि आम तौर पर देखा जाता है कि स्टेशन के प्लेटफाॅर्मों पर बड़े-बड़े चूहा यात्रियों के सामान को बरबाद कर देते हैं. कभी-कभी ट्रेनों में भी चूहा द्वारा यात्रियों को परेशान करने की सूचना मिलती रहती है.
मुख्यालय के समस्तीपुर स्टेशन के विभिन्न प्लेटफाॅर्मों पर भी बड़े -बड़े चूहों ने यात्रियों के अलावा रेलवे को भी परेशान कर रखा है. वह रेलवे के विभिन्न बिजली तारों को भी नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि चूहा से परेशानी सिर्फ एक स्टेशनों की नहीं है. मंडल के कई प्रमुख स्टेशनों पर चूहा के उत्पातों की सूचना मिलती रहती है. उन्होंने कहा कि परेशानी को देखते हुए मुख्यालय के निर्देश पर समस्तीपुर के सीएचआइ आरएन झा व दरभंगा के सीएचआइ टीके चटर्जी को ट्रेनिंग के लिए लुधियाना भेजा गया था.
मंडल में चलेगा चूहा मारने का अभियान : मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोनिका सिंह ने बताया कि उक्त दोनों हेल्थ इंस्पेक्टरों की देखरेख में मंडल के समस्तीपुर मुख्यालय समेत विभिन्न स्टेशनों पर चूहा मारने का अभियान जल्द शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले समस्तीपुर व दरभंगा स्टेशन पर चूहा मारने का अभियान चलेगा. इसके बाद जरूरत के हिसाब से मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement