खानपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में 24 घंटे के अंदर चार नवजातों की मौत हो गयी. इससे गुस्साये परिजनों ने पीएचसी परिसर में जमकर हंगामा किया. नाराज लोग चिकित्सक व अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे.
Advertisement
24 घंटे के दौरान चार बच्चों की मौत
खानपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में 24 घंटे के अंदर चार नवजातों की मौत हो गयी. इससे गुस्साये परिजनों ने पीएचसी परिसर में जमकर हंगामा किया. नाराज लोग चिकित्सक व अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. अस्पताल परिसर में मौजूद धर्मेंद्र कुमार, हीरामन प्रसाद, जितेंद्र कुमार, सिकंदर कुमार, […]
अस्पताल परिसर में मौजूद धर्मेंद्र कुमार, हीरामन प्रसाद, जितेंद्र कुमार, सिकंदर कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, राजू कुमार, हरे कृष्ण वर्मा, आजादी लाल वर्मा, ललित कुमार वर्मा, मदन कुमार वर्मा, प्रेमचंद्र पासवान, विकाश वर्मा, विमला देवी, पार्वती देवी, अनीता देवी, राज कुमारी देवी आदि का कहना था कि पीएचसी में नर्स के भरोसे ही प्रसव कार्य होता है. डाॅक्टर खानापूरी कर फरार रहते हैं. ऐसे में बीमार या जरूरतमंदों के लिए यह अस्पताल मौत का सबब बनने लगा है.
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर, मुखिया शिव नारायण राय, चंद्रशेखर राय आदि ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत करने में सफलता हासिल की. संपर्क करने पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन, नर्स, ड्रेसर, एक्सरे ऑपरेटर उपलब्ध नहीं हैं. रोस्टर के मुताबिक डॉक्टरों की ड्यूटी होती है. डीजल के अभाव में जेनेरेटर भी बंद रहता है. इसकी जानकारी सीएस को दी जा चुकी है. बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.
क्या है मामला
खानपुर के उदयपुर काॅलोनी निवासी धर्मेंद्र कुमार अपनी पत्नी को प्रसव के लिये पीएचसी में सोमवार को भर्ती कराया था. रात करीब एक बजे बच्चे का जन्म हुआ. बच्चे की स्थिति बिगड़ता हुआ देखकर परिवार वाल डॉक्टर को बुलाने गये तो एक भी डॉक्टर पीएचसी में नहीं थे. कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गयी. कानू विशनपुर के कैलाश राय ने अपनी पत्नी का प्रसव बाद बच्चे की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement