दुर्गापूजा. हाउसिंग बोर्ड मैदान में इस बार मेरठ के राधा कृष्ण मंदिर की झांकी
Advertisement
मां दुर्गा के पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु
दुर्गापूजा. हाउसिंग बोर्ड मैदान में इस बार मेरठ के राधा कृष्ण मंदिर की झांकी नवरात्र के सांतवें दिन माता कालरात्री की पूजा के साथ मंदिरों का कपाट खुलने के साथ की श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. माता के जयकारे के साथ ही भक्तगणों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. घंटे, शंख ध्वनी से वातावरण अह्लादित […]
नवरात्र के सांतवें दिन माता कालरात्री की पूजा के साथ मंदिरों का कपाट खुलने के साथ की श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. माता के जयकारे के साथ ही भक्तगणों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. घंटे, शंख ध्वनी से वातावरण अह्लादित हो गया. माता की एक झलक पाने के लिये लोग बेताब दिखे. स्तुति व सप्तशती के पाठ से मंदिर गुंजायमान हो गया. विशेषकर महिला भक्तों ने माता की खोइंचा भरकर उनसे अपने व परिवार के सुख समृद्धि की याचना की. इसके साथ ही तीन दिनों तक चलने वाली नवरात्री महोत्सव की शुरुआत हो गयी. मंदिर के आसपास मेला मेंं लोगों की भीड़ उमड़ रही थी. पूजा समिति की ओर से हर व्यवस्था को अंतिम रूप देने में लोग जुटे थे. सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस की गश्ती भी पूजा मंडपों में देखी जा रही थी. आकर्षक पंडाल की अपनी शोभा ही हो रही थी.
समस्तीपुर : जितवारपुर मैदान स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में इस बार मेरठ के राधा कृष्ण मंदिर की झांकी लोगों को देखने के लिए मिलेगी. सप्तमी पूजा के साथ ही मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, माता को खोइचां भरने के लिए महिलाओं की संख्या कम ही देखी गयी. यहां माता की प्रतिमा मैथिल पद्धति से बनायी गयी है. मूर्तिकर चंदेश्वर पंडित ने माता की प्रतिमा को जीवंत रूप दिया है. हाउसिंग बोर्ड मैदान में एक तरफ प्रतिमा की स्थापना की गयी है. वहीं दूसरी ओर राम रावण युद्ध का वर्णन किया जा रहा है.
पंडाल को आकर्षक रूप देने के लिये पंडाल निर्मता पप्पू जी को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है. इसके लिए 15 से अधिक लोगों को टीम दरभंगा से बुलायी गयी है, जो कि विगत दो सप्ताह से अधिक समय से पंडाल निर्माण को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. पंडाल में महिला व पुरुषों के प्रवेश के लिये अलग अलग द्वार बनाये गये हैं. समिति की ओर से पंडाल में रौशनी के लिए सामान्य व्यवस्था की गयी है. प्रवेश द्वार से लेकर पंडाल तक चारों तरफ मरकरी से लाइट की व्यवस्था की गयी है.
इससे मेला में आने-जाने वाले लोगों को प्रकाश की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़े. शनिवार को पट खुलने के साथ ही सुबह में भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ रही थी. हालांकि, अभी मेला में कुछ गिने चुने दुकान जिसमें गुब्बारे, गोलगप्पे, खिलौने के दुकान ही लगे थे. इस पर बच्चों की भीड़ उमड़ रही थी. पास में ही रावण वध के लिये पंडाल बनाने के काम को भी अंतिम रूप देने में कलाकार जुटे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement