उजियारपुर : अंगारघाट चौक पर बुधवार की रात चोरों ने दो किराना दुकानों से हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. करीब एक लाख रुपये मूल्य के सामान चोर ले गये.
किराना व्यवसायी बस्तरी चैता के सकलदेव राय व सर्वोदय चौक के विपिन चौरसिया प्रतिदिन की भांति बुधवार की रात दुकान बंद कर घर चले गये. गुरुवार की सुबह जब दोनों व्यवसायियों द्वारा दुकान खोलते ही दुकान के अंदर बिखरे सामान को देख अचंभित रह गये. व्यवसायियों ने तत्काल इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.