फेरीवाले के झांसे में आ ठगी गयीं महिलाओं का गुस्सा हुआ बेकाबू
Advertisement
ठगी की शिकार महिलाओं ने दुकान पर किया हंगामा
फेरीवाले के झांसे में आ ठगी गयीं महिलाओं का गुस्सा हुआ बेकाबू दलसिंहसराय : गांव-गांव में घूम कर फेरी पर बरतन बेचने वालों की ठगी का शिकार बनी महिलाओं ने गुरुवार को शहर के गुदरी रोड स्थित बरतन दुकान में पहुंच कर हंगामा किया़ मंसूरचक थाने के समसा गांव की रहने वाली महिलाओं का बताना […]
दलसिंहसराय : गांव-गांव में घूम कर फेरी पर बरतन बेचने वालों की ठगी का शिकार बनी महिलाओं ने गुरुवार को शहर के गुदरी रोड स्थित बरतन दुकान में पहुंच कर हंगामा किया़ मंसूरचक थाने के समसा गांव की रहने वाली महिलाओं का बताना था कि गांव में बरतन की फेरीवाले ने पुराने बरतन लेकर नये बरतन देने की बात करते हुए इस दुकान से लाकर बरतन देने की बात कही थी़ लेकिन जब दो दिन इंतजार के बाद वह दुबारा नहीं आया, तो वे लोग अपना बरतन लेने इस दुकान पर चली आयी.
जहां दुकानदार ने न पहचानने व बिना पैसे के बरतन देने से इनकार कर दिया. तब उनलोगों ने फेरीवाले के बताये दुकान जानकर हंगामा किया, लेकिन बाद में उनके ठगे जाने का अहसास हुआ़ हंगामे की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने उन्हें थाने लाकर आवेदन देने को कहा. मगर मामला दूसरे थाना क्षेत्र के होने की वजह से आवेदन संबंधित थाने को देने की बात थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी के कहने पर महिलाएं वापस संबंधित थाने में आवेदन देने चली गयी.
इधर, हंगामे के शिकार बने दुकानदार कल्पू पोद्दार ने बताया कि उनलोगों का लोकल कोई भी फेरीवाला एैसा काम नहीं करता है और मौके पर ही बरतन देता है़ लेकिन इधर कुछ दिनों से बंगाल व अन्य क्षेत्रों के कुछ फेरीवाले गांवों में घुमकर ऐसी ठगी का धंधा कर रहे हैं, जिसकी शिकायत कुछ दिनों से मिल रही है़ मगर वे पकड़े नहीं जा रहे हैं और ठगी की घटना को गांवों में अंजाम दे रहे है़ं
बालक गायब : रोसड़ा. थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी गांगो पंडित का आठ वर्षीय पुत्र संतोष कुमार विगत चार अक्तूबर से गायब है़ इस संबंध में बालक के पिता ने थाने को आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement