मुजफ्फरपुर : रक्सौल में पकड़े गये संदिग्ध चार पाक नागरिकों से पूछताछ की जा रही है. एसएसबी व लोकल पुलिस के साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की ओर से पूछताछ किये जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि एनआइए की टीम भी रक्सौल पहुंच गयी है, जो इनसे पूछताछ कर सकती है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि ये चारों आतंकवादी हो सकते हैं, जो अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के इरादे से देश में दाखिल हो रहे थे, लेकिन एसएसबी के हत्थे चढ़ गये.
Advertisement
पाकिस्तान के चारों संदिग्धों से की जा रही पूछताछ!
मुजफ्फरपुर : रक्सौल में पकड़े गये संदिग्ध चार पाक नागरिकों से पूछताछ की जा रही है. एसएसबी व लोकल पुलिस के साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की ओर से पूछताछ किये जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि एनआइए की टीम भी रक्सौल पहुंच गयी है, जो इनसे पूछताछ कर सकती है. ऐसी आशंका […]
चार संदिग्धों को पकड़े जाने की बात पुलिस अधिकारी दबी जुबान से कर रहे हैं, लेकिन इसके आगे कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. मोतिहारी के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी पूछताछ ही चल रही है. वहीं, मुजफ्फरपुर
पािकस्तान के चारों…
प्रक्षेत्र के आइजी सुनील कुमार ने बताया कि मामला गंभीर हो सकता है. इस पर अभी कोई बात नहीं की जा सकती है.
हाल के दिनों में ये बात सामने आयी थी कि नेपाल से सटे बगहा के जंगलों में सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल हो रहा है. इसको लेकर भी कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की गयी थीं. वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच बदले माहौल के बीच चार संदिग्धों के पकड़े जाने की चर्चा हो रही है. बुधवार को दिन भर इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही, लेकिन किसी भी अधिकारी ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
सेंट्रल इंटेलिजेंस टीम कर
रही है पूछताछ
नेपाल बॉर्डर से रक्सौल
में हुए थे दाखिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement