25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरों से नगर व रेल पुलिस परेशान

तीन माह में दर्जनभर से अिधक बाइक की चोरी अबतक एक भी चोरी गयी बाइक की नहीं हो सकी बरामदगी चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखकर पुलिस ने कहा, चक्के में लगायें लॉक स्टेशन पर बाइक स्टैंड नहीं होने से हो रही अधिक चोरी समस्तीपुर : शहर व स्टेशन परिसर से बाइक चोरी की बढ़ती […]

तीन माह में दर्जनभर से अिधक बाइक की चोरी

अबतक एक भी चोरी गयी बाइक की नहीं हो सकी बरामदगी
चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखकर पुलिस ने कहा, चक्के में लगायें लॉक
स्टेशन पर बाइक स्टैंड नहीं होने से हो रही अधिक चोरी
समस्तीपुर : शहर व स्टेशन परिसर से बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण नगर व रेल पुलिस परेशान हैं. बाइक चोरों ने दोनों पुलिस की नींद हराम कर रखी है. पिछले तीन माह के दौरान चोरों ने शहर व रेलवे परिसर से दर्जनभर से अधिक बाइकों की चोरी की है. इसकी अबतक बरामदगी नहीं हो पायी है. हालांकि, पुलिस ने इस दौरान कई जगहों पर छापेमारी की है, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली है. चर्चा है कि एक ही चोर गिरोह कभी शहर तो कभी स्टेशन परिसर से बाइक की चोरी कर रहे हैं. इधर, दो दिनों के अंदर स्टेशन व कचहरी परिसर से दो बाइकों की चोरी का नया मामला सामने आया है.
सबसे आश्चर्य की बात यह है कि चोर दिन के समय में कचहरी और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जबकि शाम के समय में बाजार व स्टेशन परिसर से चोरी कर रहे हैं. स्टेशन परिसर से जितनी भी बाइक की चोरी हुई है. वह शाम के समय में हुई है.
भीड़भाड़वाले स्थानों पर लगी बाइक को बना रहे हैं निशाना : चोर भीड़-भाड़ वाले स्थानों को अपना निशाना बना रहे हैं. खास कर कोर्ट परिसर जहां दिनभर सैकड़ों बाइक यूं ही लगी रहती है. जहां चोरी करना उसके लिए आसान होता है. ठीक उसी तरह चोर स्टेशन परिसर में लगने वाली बाइक को निशाना बना रहे हैं. यहां भी अधिक संख्या में बाइक लगी रहती है.
दिन में पश्चिमी तो रात में उत्तरी क्षेत्र में दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम : तीन माह के दौरान शहर व रेलवे परिक्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं पर नजर डाले तो चोर दिन के समय में शहर के पश्चिमी क्षेत्र जैसे न्यायालय परिसर, समाहरणालय आदि जगहों पर लगी बाइकों को अपना निशाना बना रहे हैं, जबकि शाम के समय में चोर बाजार व स्टेशन परिसर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
बाइक स्टैंड नहीं होने से स्टेशन परिसर से हो रही अधिक चोरी
स्टेशन परिसर में बाइक स्टैंड नहीं है, जिस कारण लोग परिसर में जहां-तहां वैसे ही बाइक लगा देते हैं. बाइक सवार जैसे ही प्लेटफाॅर्म की ओर जाते हैं, चोर उनकी बाइक ले उड़ता है.
हैंडल के अलावा चक्के में भी लगाएं लॉक
बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए भीड़भाड़वाले स्थानों पर अलग से पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा बाइक सवार भी चोरी से बचने के लिए हैंडल लॉक के अलावा चक्के में भी लॉक लगावें. इससे चोरी से बचा जा सकता है.
एचएन सिंह, नगर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें