22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलकर्मियों ने जंकशन को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

नुक्कड़ नाटक के जरिये रेलवे में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान समस्तीपुर : गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को स्थानीय स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान डीआरएम सुधांशु शर्मा ने स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर रेलवे अधिकारी व रेलकर्मियों को स्टेशन व रेलवे परिसर को […]

नुक्कड़ नाटक के जरिये रेलवे में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान

समस्तीपुर : गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को स्थानीय स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान डीआरएम सुधांशु शर्मा ने स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर रेलवे अधिकारी व रेलकर्मियों को स्टेशन व रेलवे परिसर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलायी. इस दौरान मंडल के सभी शाखा अधिकारी आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व डीआरएम ने स्टेशन पर चल रहे लिफ्ट व पुल निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने कार्य एजेंसी को जल्द-से-जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर कचरा महाराज नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया.
डीआरएम ने स्टेशन पर आम यात्रियों से संवाद कर उनसे स्टेशन पर ट्रेनों की साफ-सफाई में सहयोग का आह्वान किया. उधर, उससे पूर्व रेलवे के स्काउट व गाइड के बच्चों ने रेलवे परिसर में जागरूकता रैली निकाली. रैली रेलवे स्काडट डेन से चल कर विभिन्न रेलवे कॉलोनी होते हुए स्टेशन पर पहुंची. रैली का नेतृत्व संगठन आयुक्त रवींद्र कुमार ने किया. जबकि इस दौरान प्रियेश श्रीवास्त, गजनफर इमाम, मोहन, नीतेश , सुनील, निलेश, नुरूल, अंशु आयुश सोनमणि,काजल, रीया, कोमल, स्वेता, खुशी, पल्लवी आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें