दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी सुकन पासवान ने समस्तीपुर में की अपराध की समीक्षा
Advertisement
अपराध नियंत्रण में आमलोगों का लें सहयोग
दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी सुकन पासवान ने समस्तीपुर में की अपराध की समीक्षा लंबित मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने का दिया निर्देश कार्यालयों का भी किया निरीक्षण, संचिकाओं को और बेहतर ढंग से रखने का निर्देश समस्तीपुर : दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी सुकन पासवान ने कहा है कि अपराध नियंत्रण में पुलिस पदाधिकारी आम […]
लंबित मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने का दिया निर्देश
कार्यालयों का भी किया निरीक्षण, संचिकाओं को और बेहतर ढंग से रखने का निर्देश
समस्तीपुर : दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी सुकन पासवान ने कहा है कि अपराध नियंत्रण में पुलिस पदाधिकारी आम लोगों का सहयोग लें. इसके लिए जरूरी है कि पुलिस पब्लिक के बीच आपसी कॉडिनेशन हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों को थाना स्तर पर गांव में जाकर मित्रवत संबंध स्थापित करना होगा. उन्होंने कहा कि आये दिन अपराध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ दुर्व्यवहार की घटना पुलिस को लोगों के बीच पैठ नहीं होना दर्शाता है.
डीआइजी सोमवार को समस्तीपुर में पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा शांति पूर्ण माहौल में हो इसके लिए थाना स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों को अभी से ही प्रयास शुरू करने का निर्देश दिया गया है. मेले के दौरान अगर कहीं कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए थानाध्यक्ष जिम्मेवार होंगे.
लंबित कांडों की समीक्षा बैठक के दौरान डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को जल्द लंबित कांडों की समीक्षा कर अंतिम प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कांडों के लंबित रहने के कारण पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है, जबकि आरोपित आराम से घुमते रहते हैं. आरोपितों द्वारा आये दिन पीड़ितों को केस उठाने के लिए धमकाने की भी सूचना उनके पास पहुंचती रहती है. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह के अलावा चारों डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी थे.
पुलिस कार्यालय का निरीक्षण करते डीआइजी.
पुलिस कार्यालय का किया निरीक्षण
समीक्षा बैठक से पूर्व डीआइजी सुकन पासवान ने पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने संचिकाओं के रख-रखाव को और बेहत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हार्ड कॉपी की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है. कार्यालय के साफ-सफाई पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement