समस्तीपुर : आरपीएफ के 33वां स्थापना दिवस पर सोमवार को रेलवे स्काउट डेन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर डीआरएम ने झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली. समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय रेल की स्थापना के उपरांत रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा के लिए एक तंत्र बनायी गयी, जो बल लगभग 131 वर्ष तक विभिन्न रूपों में कार्य किया. रेलवे में यात्रियों की भीड़ एवं माल परिवहन की बढ़ती जिम्मेवारी को संभालने में इस बल को कानून शक्तियां दी गयीं. उन्होंने कहा कि 20 सितंबर 1985 को इस बल को केंद्रीय सशस्त्र बल के रूप में स्थापित किया गया.
Advertisement
रेल संपत्ति की सुरक्षा में आरपीएफ हर समय तत्पर
समस्तीपुर : आरपीएफ के 33वां स्थापना दिवस पर सोमवार को रेलवे स्काउट डेन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर डीआरएम ने झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली. समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय रेल की स्थापना के उपरांत रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा के लिए एक तंत्र बनायी गयी, जो बल लगभग […]
डीआरएम ने कहा कि आरपीएफ अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभा रहा है. उन्होंने आरपीएफ के पदाधिकारियों को स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि समस्तीपुर मंडल में इस वर्ष अबतक रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में 52638 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इससे बतौर जुर्माना एक करोड़ चालीस लाख रुपये वसूल किये गये. उन्होंने कहा कि इस दौरान जुर्माना नहीं देने वाले 143 लोगों को जेल भी भेजा गया, जबकि चोरी के 11 मामले दर्ज किये गये हैं. डीआरएम ने कहा कि आरपीएफ ने इस वर्ष अबतक 79 बच्चों को मुक्त कराया है, जबकि 12 मानव तस्कारों को भी गिरफ्तार किया है.
इस दौरान पांच लाख रुपये के तस्करी का सामान भी आरपीएफ ने बरामद किया है. इससे पूर्व आरपीएफ के जवानों ने सुबह सजधज कर परेड में भाग लिया.
परेड का नेतृत्व एलएन साहु ने किया. इस दौरान सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त अजय कुमार ने डीआरएम समेत रेलवे अधिकारियों को प्रतीक चिह्न भेंट किया. कार्यक्रम के आयोजन में इंस्पेक्टर एन मांझी ने अहम भूमिका निभायी.
आरपीएफ के स्थापना दिवस पर स्काउट डेन में परेड का आयोजन
डीआरएम ने ली गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी
रेलवे अधिकािरयों को दिया प्रतीक चिह्न
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement