28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक व खलासी को बंधक बना ट्रक लूटा

वारदात. एनएच 28 पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा गांव के समीप एनएच 28 पर अपराधियों ने एक बार फिर ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया है. रविवार की देर रात गिट्टी लाने जा रहे ट्रक के चालक व खलासी को बंधक बनाकर अपराधी ट्रक को […]

वारदात. एनएच 28 पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा गांव के समीप एनएच 28 पर अपराधियों ने एक बार फिर ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया है. रविवार की देर रात गिट्टी लाने जा रहे ट्रक के चालक व खलासी को बंधक बनाकर अपराधी ट्रक को लेकर फरार हो गये. अपराधियों ने ट्रक चालक व खलासी के हाथ पैर बांध कर सड़क किनारे यात्री शेड में फेंक दिया. सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों ने चालक व खलासी को देखा, तो घटना के बारे में पता चला. ग्रामीणों के सहयोग से चालक व खलासी के हाथ पैर में बंधी रस्सी को खोला गया. इसके बाद चालक व खलासी ने जो बताया वह सुनकर लोग स्तब्ध रह गये. चालक व खलासी ने बताया कि गाड़ी संख्या बीआर-06जी 8468 को ताजपुर से ट्रक चालक ट्रक से गिट्टी लाने झारखंड के लिए निकला था.
रात्रि करीब 12 से एक के बीच ताजपुर से आगे बढ़ने से चालक को एहसास हुआ कि लाल रंग की बोलेरो से उसका पीछा किया जा रहा है. चालक ने ट्रक की गति को तेज कर दिया. जैसे ही मुसरीघरारी थाना के लाटबसेपुरा गांव के समीप डोभी पुल के निकट एनएच-28 के पास पहुंचा पीछे से आ रही लाल रंग की बोलेरो पर सवार पांच अपराधियों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक दिया और बोलेरो से दो अपराधी हथियार के बल पर ट्रक पर चढ़कर चालक व खलासी को अपने कब्जे में लेकर बोलेरो के फर्श पर लिटा दिया. वहीं अपराधी ट्रक को लेकर फरार हो गया.
दो घंटे तक अपराधियों ने चालक व खलासी को अपने साथ बोलेेरो से इधर-उधर घुमाकर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित एनएच-28 के किनारे बने यात्री शेड में चालक व खलासी का हाथ पैर रस्सी से बांध कर फेंक दिया. सोमवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण वहां पर पहुंचे, तो देखा कि दो व्यक्ति का हाथ पैर रस्सी बंधा हुआ है.
वहां पर पहुंच कर ग्रामीणों ने दोनों रस्सी से बंधे हाथ पैर खेल कर मुक्त किया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा मुसरघरारी पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंचे मुसरीघरारी थानाध्यक्ष राजा को चालक व खलासी घटना के जानकारी से अवगत कराया. खलासी पहचान वैशाली के भगवानपुर थाना बरबरा गांव निवासी विनय राय के पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गयी है. वहीं चालक को लेेकर थानाध्यक्ष जगह-जगह छापामारी कर रहा हैै. संवाद प्रेषण तक मामला थाना में दर्ज नहीं हो सकी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें