समस्तीपुर : 24 वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन इस बार जिला स्तर पर टेक्नोमिशन स्कूल में होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने इसको लेकर पत्र निर्गत कर दिया है. सभी उच्च विद्यालयों एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर इसमें शामिल होने को कहा है. एक अक्तूबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राएं दो वर्गों में हिस्सा लेंगे.
Advertisement
एक को बाल विज्ञान कांग्रेस
समस्तीपुर : 24 वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन इस बार जिला स्तर पर टेक्नोमिशन स्कूल में होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने इसको लेकर पत्र निर्गत कर दिया है. सभी उच्च विद्यालयों एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर इसमें शामिल होने को कहा है. एक अक्तूबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में […]
आठवीं एवं नवमी के छात्र-छात्राओं का एक वर्ग बनाया गया है, तो दसवीं व बारहवीं के छात्र-छात्राओं को दूसरा वर्ग रहेगा. इस वर्ष का विषय विज्ञान प्रोद्योगिकी एवं नवाचार पर छात्र छात्राएं अपना मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे. जिला स्तर पर जूनियर एवं सीनियर वर्ग में चार चार प्रोजेक्टों का चुनाव किया जायेगा. निर्णायक मंडल द्वारा बेहतर प्रोजेक्ट वाले छात्रों का चयन किया जायेगा, जो गोपालगंज में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे.
पिछले अगस्त माह में जिला स्तरीय वर्कशॉप अगस्त महीने में टेक्नोमिशन विद्यालय में आयोजित किया गया था. विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन एके लाल ने कहा कि आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. विज्ञान के प्रति छात्र छात्राओं में अभिरुचि जगाने के लिये सरकार के द्वारा हर साल बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जाता है. इससे बच्चों में वैज्ञानिक सोंच विकसित हो सके. स्कूल के प्राचार्य वीके मिश्रा, मैनेजर एमके एवं वरीय विज्ञान शिक्षक आरके मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में बाल विज्ञान कांग्रेस के आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement