मेजरगंज : शहर के संजीवनी वेलकेयर अस्पताल में डीएम के निर्देश पर सोमवार को एसीएमओ डॉ त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने छापेमारी की. इस दौरान ऑपरेशन थियेटर, रोगी कक्ष व कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही स्टाफ मुकेश कुमार से कार्यरत डॉक्टरों का प्रमाण-पत्र लेकर जांच की.
Advertisement
मेजरगंज के संजीवनी अस्पताल में छापेमारी
मेजरगंज : शहर के संजीवनी वेलकेयर अस्पताल में डीएम के निर्देश पर सोमवार को एसीएमओ डॉ त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने छापेमारी की. इस दौरान ऑपरेशन थियेटर, रोगी कक्ष व कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही स्टाफ मुकेश कुमार से कार्यरत डॉक्टरों का प्रमाण-पत्र लेकर जांच की. एसीएमओ ने बोर्ड पर अंकित व जांच के क्रम […]
एसीएमओ ने बोर्ड पर अंकित व जांच के क्रम में अनुपस्थित डॉ दीपा सिंह से मोबाइल पर उनके अस्पताल में कार्य करने के बारे में पूछताछ की, लेकिन डॉक्टर ने इनकार किया. वहीं, मेजरगंज के रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर केके झा का नाम भी बोर्ड पर अंकित था. उन्होंने भी कार्यरत होने से इनकार किया. साथ ही रोगियों से सर्जन व डॉक्टर के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा ओपीडी रजिस्टर व डॉक्टरों के
मेजरगंज के संजीवनी…
दवा के पुर्जों की भी जांच की.
महिला कर्मियों से पूछताछ . अस्पताल में अस्थायी रूप से कार्यरत डॉक्टर बीके सिंह (सेवानिवृत्त सिविल सर्जन ) से भी अस्पताल की व्यवस्था, डॉक्टरों व महिला स्वास्थ्य कर्मियों के संबंध में पूछताछ की. दंडाधिकारी शीला नाथ सिन्हा ने अस्पताल में एक भी नर्स, महिला डॉक्टर और महिला स्वास्थ्य कर्मी के नहीं रहने पर आश्चर्य जताया. पूछा कि अधिकांश रोगी महिलाएं हैं तो फिर ऑपरेशन के बाद उनकी मरहम पट्टी व देख-रेख कौन करता है? छापेमारी टीम में दंडाधिकारी शीला नाथ सिन्हा, सीओ अमरनाथ चौधरी और थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान शामिल थे.
लाइसेंसी दवा की
दुकान सील
डीएम के निर्देश पर एसीएमओ
के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
टीम ने ऑपरेशन थियेटर समेत अन्य जगहों को खंगाला
फर्जी नाम दर्ज कर मरीजों को किया जा रहा था गुमराह
गंदगी देख भड़के एसीएमओ
एसीएमओ श्री सिंह ने शल्य कक्ष, रोगी कक्ष व अस्पताल परिसर की सफाई नहीं होने पर स्टाफ को डांट पिलायी. जांच के दौरान हॉस्पिटल संचालक की पत्नी के नाम से लाइसेंस की दवा दुकान को सील कर दिया गया. संजीवनी वेलकेयर अस्पताल के संचालक डॉ सुरेंद्र पांडेय से जांच टीम की मुलाकात नहीं हो सकी. वह आर्म्स एक्ट के मामले में एक माह से जेल में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement